Operation Sagar Bandhu : 21 टन राहत सामग्री लेकर कोलंबो पहुंचे भारतीय विमान, फंसे हुए भारतीयों को लाएंगे वापस

नई दिल्ली। दित्वाह चक्रवात (Cyclone Ditwah) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में भीषण तबाही मचाई है। संकट के इस समय में अपने पड़ोसी देश के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वायुसेना (Air Force) के मुताबिक दिल्ली के निकट हिंडन एयर बेस (Hindon Air Base) से सी-130 (C-130) और आईएल-76 विमान (IL-76 Aircraft) राहत सामग्री लेकर श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना हुए हैं। इन विमानों में 21 टन राहत सामग्री, 80 से अधिक एनडीआरएफ कर्मी (NDRF Personnel) और 8 टन उपकरण हैं।

पढ़ें :- Cyclone Senyar and Ditwah: भारत के वेदर सिस्टम पर साइक्लोन दित्वा और सेन्यार असर, चार राज्यों में अलर्ट जारी

रविवार सुबह को दी गई जानकारी में वायुसेना ने बताया कि राहत सामग्री लेकर निकले इन विमानों ने कोलंबो में लैंड किया है। भारतीय वायुसेना के विमानों के जरिए न केवल राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, बल्कि एनडीआरएफ (NDRF) की रेस्क्यू टीम श्रीलंका में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों में लगी हुई है।

Read More at hindi.pardaphash.com