Video: ‘गीता महोत्सव में जाकर, राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराकर धन्य हो गया’ ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ की, जिसका सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी हुआ. प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था और आज 128वां एपिसोड प्रसारित हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘मन की बात’ की शुरुआत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने और इस मौके पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों के जिक्र से की.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आयोजित गीता महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि उस कार्यक्रम में शिरकत करके सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में शिखर पर धर्म ध्वजा फहराकर भी भावविभोर हो गया हूं. धर्म ध्वजा राम मंदिर निर्माण के पूरा होने की प्रतीक है और पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और अब धर्म ध्वजा, इन पलों का साक्षी बनकर जीवन धन्य हो गया है.

—विज्ञापन—

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण 22 भाषाओं में होता है, जिसे आकाशवाणी के सभी केंद्रों, दूरदर्शन चैनलों, नरेंद्र मोदी ऐप, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लाइव सुना जा सकता है.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com