Stock Market Holidays in December: दिसंबर में शेयर बाजार कितने दिन बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट – stock market holidays in december bse and nse will remain close 9 days in next month check list christmas holiday in share market

Stock Market Holidays: घरेलू शेयर बाजार हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते बंद रहते हैं। लेकिन साथ ही कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी इनमें छुट्टी रहती है। छुट्टियों को लेकर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर अपडेट मौजूद रहता है। दिसंबर की बात करें तो इस महीने में शेयर बाजार शनिवार, रविवार और अन्य पब्लिक हॉलिडेज को मिलाकर 9 दिन बंद रहेंगे।

पब्लिक हॉलिडे वाली छुट्टी 25 दिसंबर को है। क्रिसमस के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।

NSE में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।

किन तारीखें पर शनिवार और रविवार

6 दिसंबर: शनिवार

7 दिसंबर: रविवार

13 दिसंबर: शनिवार

14 दिसंबर: रविवार

20 दिसंबर: शनिवार

21 दिसंबर: रविवार

27 दिसंबर: शनिवार

28 दिसंबर: रविवार

शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार, 28 नवंबर को सेंसक्स 13.71 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 85,706.67 पर बंद हुआ। निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,202.95 पर बंद हुआ। BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 प्रतिशत गिर गया, जबकि मिडकैप इंडेक्स में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वीकली बेसिस पर सेंसेक्स में 474.75 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी ने 134.8 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त देखी। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 96,200.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस को हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com