Firing in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन शहर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है. गोलियां लगने से घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पूरे स्टॉकटन शहर को सील करके हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई है.
सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से बताया गया है कि घटना देररात की है, लेकिन अभी तक फायरिंग करने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी भी अभी नहीं दे सकते. लोगों पर फायरिंग करके आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पूरे शहर को पूरी तरह सील किया गया है.
बैंक्वेट हॉल में घुसकर की गई फायरिंग
शेरिफ ऑफिस और जन सूचना अधिकारी हीथर ब्रेंट ने बताया कि एक बैंक्वेट हॉल में घुसकर फायरिंग की गई और घटना थॉर्नटन रोड के पास ल्यूसिल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में शाम 6 बजे से पहले की है. गोलीबारी उस समय हुई, जब लोग एक पारिवारिक समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल में जुटे थे. गोलीबारी में घायल हुए लोगों में नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.
मध्य कैलिफोर्निया में करीब 32000 आबादी वाला शहर स्टॉकटन सैक्रामेंटो से लगभग 45 मील दूर दक्षिण में बसा है. यहा के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घटनाक्रम पर शोक जताया और पुलिस को आदेश दिया कि हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि फायरिंग करने के पीछे का मकसद पता चले. घायलों को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया गया है.
Read More at hindi.news24online.com