
Lenskart Q2 Results: लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने शनिवार 29 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 103.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 86.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 61.2 करोड रुपये रहा था।
यह लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पहला तिमाही नतीजा है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 2,096 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,735.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,894.5 करोड़ रुपये रहा था।
गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में खत्म हुई तिमाही में 18 परसेंट बढ़कर 1,980.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,671 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 1,836.6 करोड़ रुपये रहा था।
लेंसकार्ट के कंसोलिडेटेड तिमाही आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के बिजनेस का बड़ा हिस्सा अभी भी इंडिया से ही आता है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कुल रेवेन्यू में 1,230.6 करोड़ रुपये भारत से आया, जो इससे पहले जून तिमाही में 1,169.2 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी तिमाही में 1,088.8 करोड़ रुपये रहा था।
इसके इंटरनेशनल सेगमेंट ने 879.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो इसकी पिछली तिमाही में यह 736.5 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी तिमाही में 658.3 करोड़ रुपये रहा था। इंटर-सेगमेंट एलिमिनेशन के बाद, ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 2,096.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून तिमाही में यह 1,894.5 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी तिमाही में 1,735.7 करोड़ रुपये था।
शेयरों का हाल
लेंसकार्ट के शेयर 29 नवंबर को BSE पर 0.86% बढ़कर 411.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com