ट्रंप के टैरिफ से निपटने के लिए भारत का प्लान, इन देशों के साथ चल रही ट्रेड टॉक, क्या करेगा अमेरिका?

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार (28 नवंबर, 2025) को कहा कि भारत संतुलित व्यापार समझौते के लिए 14 देशों और समूहों से बात कर रहा है, जिसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, GCC देश, न्यूजीलैंड, इजरायल, यूरेशिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों का समूह मर्कोसुर समेत 50 देश शामिल हैं.

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (FICCI) की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम (UK) और चार देशों के ईएफटीए (EFTA) ब्लॉक के साथ संतुलित और न्यायसंगत व्यापार समझौते पहले ही पूर्ण हो चुके हैं.

PM मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण हुआ मजबूत- गोयल

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हाल में आई भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के कारण दुनिया में भरोसेमंद साझेदारों और मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं की जरूरत महसूस हुई है. इसी दृष्टिकोण के तहत भारत अपने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) नेटवर्क और आर्थिक साझोदारियों का विस्तार कर रहा है. इसके जरिए देश की कोशिश न्यायसंगत, पारदर्शी और आपसी लाभकारी व्यापारिक साझेदारी का निर्माण करना है.”

पीयूष गोयल ने श्रीमद्भगवद्गीता और महात्मा गांधी के स्वदेशी वस्तुओं के अभियान का जिक्र करते हुए कहा, “आत्मनिर्भरता ने ऐतिहासिक रूप से भारत की प्रगति का मार्गदर्शन किया है और यह देश की आर्थिक रणनीति का केंद्रबिंदु बनी हुई है.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान केंद्रित करने से यह दृष्टिकोण और भी मजबूत हुआ है.”

भारत में उच्च गुणवत्ता के इनोवेशन कम लागत पर किए जा सकते हैं हासिल- गोयल

हाल ही में हुए यूरोपीयन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) समझौते का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस समूह ने भारत में इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 100 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.” उन्होंने रिसर्च और इनोवेशन में भारत की लागत प्रतिस्पर्धात्मकता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में किए जाने वाले उच्च-गुणवत्ता वाले इनोवेशन यूरोप या अमेरिका की तुलना में बहुत कम लागत पर हासिल किए जा सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने FICCI से इनोवेशन को बढ़ावा देने, रिसर्च और विकास को गहरा करने, उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूत करने और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा का समर्थन करने के लिए एक मिशन-संचालित दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड से शादी के लिए लंदन से लौटा, घर पहुंचकर उड़ गए होश, इंजीनियर ने जहर खाकर दे दी जान

Read More at www.abplive.com