Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में न्यूज 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. शहर में चल रही RTO की दलाली को एक्सपोज करने पहुंची न्यूज 24 MPCG की जांबाज टीम पर हमला करना रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के गुंडों को बहुत महंगा पड़ा है. पोल खुलने के डर से आरटीओ के कई कर्मचारियों ने News 24 के पत्रकार और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. इंदौर पुलिस ने घटना के 8 घंटे बाद 7 नामजद सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
RTO के इन गुंडों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इंदौर पुलिस ने न्यूज 24 की टीम पर हमला करने वाले आरटीओ के गुंडों के खिलाफ डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान नरेन्द्र चौहान, विनोद, अंकित चिंतामन, RTO बाबू गजेन्द्र, नितिन, शंकर प्रजापत और पवन के तौर पर हुई है. साथ ही कई अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: MP में दलाली पर News 24 का स्टिंग ऑपरेशन, बौखलाए RTO ने MPCG की टीम पर कराया जानलेवा हमला
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 115(2)
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 296(b)
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 3(5)
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 309(6)
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 324(4)
- भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 351(3)
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर में News 24 की रिपोर्टर हेमंत शर्मा और उनकी टीम पर RTO कार्यालय में दलाली का पर्दाफाश करने के दौरान हमला किया गया. करीब 50 लोगों ने मारपीट करते हुए कैमरा तोड़ दिया और टीम पर पथराव भी किया. जब टीम RTO विनोद वर्मा की दलाली उजागर कर रही थी, तब वे और अन्य दलाल बौखला गए और हमला कर दिया. इस हमले में हेमंत शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनकी टीम के सदस्य भी घायल हुए हैं.
Read More at hindi.news24online.com