Cyclone Ditwah Landfall Update: बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में नया गहरा दबाव बनने से एक और चक्रवाती तूफान Ditwah एक्टिव हो रहा है, जिसका नामकरण यमन ने किया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तूफान तट से टकरा सकता है. इसलिए तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
VIDEO | Puducherry: Cyclone warning signal No. 2 has been hoisted at Puducherry port as Cyclone Ditwah moves closer. Sea conditions remain rough, with strong waves and gusty winds continuing along the coast. Fishermen have been advised to stay away from the sea.
Cyclone warning… pic.twitter.com/wKPNLG18Va
—विज्ञापन—— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2025
क्या है तूफान की वर्तमान स्थिति?
IMD के अनुसार, चक्रवाती तूफान श्रीलंका के बट्टिकलोआ शहर से करीब 90 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में पोट्टुविल शहर के पास और चेन्नई से करीब 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व दिशा में एक्टिव हुआ है. तूफान पुदुचेरी से 610 किलोमीटर है, लेकिन अपने केंद्र से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. तूफान के असर से श्रीलंका में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
श्रीलंका में तूफान से हालात खराब
तूफान Ditwah के कारण भयंकर बारिश से कोलंबो में बाढ़ आई हुई है. लैंडस्लाइड और अन्य घटनाओं में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद हैं. महावेली रिवर बेसिन और श्रीलंका के निचले इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही हैं, जिसके चलते फ्लाइट्स और ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. श्रीलंका की एयरफोर्स राहत और बचाव कार्य में जुटी है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.
At least 56 people are dead and 21 missing in Sri Lanka after floods and landslides destroyed homes.
Nearly 44,000 affected as Cyclone Ditwah nears.
Red flood alerts issued for Colombo and Kelani River valley. #SriLanka pic.twitter.com/VLceC0MppE
— BPI News (@BPINewsOrg) November 28, 2025
तूफान कब-कहां करेगा लैंडफॉल?
IMD के अनुसार, चक्रवाती तूफान 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु में चेन्नई तट पर लैंडफॉल कर सकता है. पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों से भी टकरा सकता है. पूरा पुदुचेरी तूफान की चपेट में रहेगा, वहीं तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, विल्लुपुरम में तूफानी हवाओं को साथ भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और तिरुपति में भी तूफानी हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश होने की आशंका है.
ऊंची-ऊंची लहरें उठने का अलर्ट
30 नवंबर की सुबह लैंडफॉल के दौरान समुद्र में करीब 16 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है. लैंडफॉल से पहले 28 और 29 नवंबर को तीनों राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिं घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 100 से 150 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. वहीं 30 नवंबर को लैंडफॉल के बाद हवाओं की स्पीड 60 से 70 किलोमीटर हो सकती है और 200 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है.
Read More at hindi.news24online.com