Earthquake in Alaska: इंडोनेशिया के बाद अमेरिका के राज्य अलास्का में जबरदस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 रही. भूकंप के झटके अलसुबह करीब 5 बजकर 11 मिनट पर महसूस किए गए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अलास्का के सुसिटना शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में धरती की सतह के नीचे 69 किलोमीटर की गहराई में मिला.
Notable quake, preliminary info: M 6.0 – 12 km WNW of Susitna, Alaska https://t.co/XBk7GoWj8R
—विज्ञापन—— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) November 27, 2025
जान माल के नुकसान की खबर नहीं
एंकरेज मेट्रोपॉलिटन इलाके अलास्का में आए भूकंप को लेकर एंकरेज की मेयर सुजैन लाफ्रांस ने बताया कि भूकंप से किसी किसी तरह के जान माम के नुकसान की खबर नहीं है. पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरी तरह ठीक है. राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका नहीं जताई है, फिर भी अलास्का परिवहन विभाग ने प्रोटोकॉल के अनुसार, एहतियातन सड़कों, सुरंगों और परिवहन सेवाओं का निरीक्षण किया.
Read More at hindi.news24online.com