Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा, स्टाइल और उनकी एनर्जी हर बार लोगों का दिल जीत लेती है. माही के नए गाने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच जाती है. इसी बीच अब उनका नया भोजपुरी गाना ‘सड़िया करिया चाही हो’ रिलीज हुआ है, जिसे सुनकर और देखकर दर्शक झूम उठे हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव के साथ पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज का जादू भी देखने को मिलता है. गाने की मिठास, माही की खूबसूरती और खुशी की तड़कती आवाज ने गाने को सुपरहिट बना दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
माही का देसी ग्लैमरस लुक
वीडियो में माही श्रीवास्तव रेड कलर की साड़ी और ब्लाउज पहनकर बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनका देसी और सिंपल लुक लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में माही अपने पति से फोन पर बात कर रही हैं और मस्ती में उनसे काली साड़ी लाने की डिमांड कर रही हैं. इन के बोल में देसी मस्ती, प्यार और नखरा है, जिसे माही ने अपने एक्सप्रेशन से और भी खूबसूरत बना दिया. गाने में रंग-बिरंगा माहौल है, शुद्ध देसी वाइब है और माही के ठुमके इसे और भी खास बना देते हैं.
गाने की टीम
गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज में गाया है और इसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जलवा बिखेरा है. गाने को रवि यादव ने लिखा है और इसका संगीत विकास यादव ने तैयार किया है. डांस स्टेप्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. करीब 11 घंटे पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है, तो जरूर सुन लें. शादी के सीजन में यह गाना दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और श्वेता महारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, 150 मिलियन पार पहुंचा ‘फोटो जूम जूम’ गाना
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव के इन ब्लॉकबस्टर गानों ने यूट्यूब पर तोड़े कई रिकॉर्ड, 500 मिलियन पार पहुंचा ये गाना, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और जानू यादव के रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, ‘तीर नजरी से’ में दिखा कॉलेज रोमांस का तड़का
Read More at www.prabhatkhabar.com
