
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और लाखों दिलों में बसे अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हो गया. उनकी याद में आज, 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
धर्मेंद्र को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए लगा स्टार्स का तांता
महान अभिनेत्री रेखा, सलमान खान, शाहरुख खान, आदित्य रॉय कपूर, सिधार्थ मल्होत्र, मलाइका अरोड़ा, अर्भाज खान के बेटे अरहान खान और सीमा खान सहित कई फिल्मी हस्तियां भी धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं. जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और शर्मन जोशी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल हुए.
अपने पीछे किन्हें छोड़ गए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपने पीछे जीवनसाथी हेमा मालिनी, पहली पत्नी प्रकाश कौर और छह बच्चों- सनी, बॉबी, ईशा, अहाना, अजीता और विजेता को छोड़ गए. पेशेवर रूप से धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस भारतीय युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिसमें धर्मेंद्र एक शहीद सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे.
Read More at www.prabhatkhabar.com