Pakistan First CDF: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर मेहरबान शहबाज सरकार ने अब उनकी ताकत में बड़ा इजाफा करते हुए नया पद सौंपा है. पाकिस्तान ने आसिम मुनीर को अब देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स (CDF) नियुक्त किया है. ये वही पद है जो भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जरनल अनिल चौहान को दिया गया है. पाकिस्तान के नए सीडीएफ आसिम मुनीर के कंट्रोल में अब पाकिस्तान की तीनों सेनाओं, जल-थल और वायु सेना का कंट्रोल आ गया है. मई में ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान सरकार को भी महसूस हुआ कि उसे भी तीनों सेनाओं में तालमेल स्थापित करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स (CDF) की जरूरत है.
संविधान में संशोधन के बाद मिली ये ताकत
बीते दिनों पाकिस्तान संसद के उच्च सदन सीनेट में संविधान के विवादास्पद 27वें संशोधन बिल को पेश किया गया, जिसे शहबाज सरकार ने बड़ी आसानी से पास करा लिया. बिल में संशोधन के बाद ही सैयद आसिम मुनीर को पांच साल के लिए पाकिस्तान की तीनों सेनाओं का प्रमुख नियुक्त कर दिया गया है. 1 नवंबर को सीनेट द्वारा पारित इन संशोधनों ने तीनों सेनाओं में सबसे सीनियर पद ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष के पद को समाप्त कर दिया. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1976 में इस पद का सृजन कराया था.
यह भी पढ़ें: चीन में बड़ा हादसा, ट्रायल ट्रेन ने कर्मचारियों को मारी टक्कर, अब तक 11 की मौत
‘पाकिस्तान का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति’
पाकिस्तान के जाने-माने रक्षा विश्लेषक और रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल नईम खालिद लोधी के अनुसार, ‘फील्ड मार्शल असीम मुनीर पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘राजनेता उन्हें और भी शक्तिशाली बनाने के लिए जिम्मेदार हैं. अपने थोड़े से फायदे के लिए राजनेताओं ने पाकिस्तान के भविष्य को दांव पर लगा दिया है.’ वहीं, साउथ एशिया के एक्सपर्ट और राइटर शुजा नवाज के मुताबिक, राजनेताओं ने अपनी बीमा पॉलिसी को अपग्रेड कर लिया है. मुनीर का पांच साल का कार्यकाल उनके कार्यकाल से अधिक समय तक चलेगा और चुनाव आने पर वे उनके समर्थन की उम्मीद करते हैं.
Read More at hindi.news24online.com