Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी; Whirlpool, Paytm और J&K Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch today paytm whirlpool wipro oberoi realty patel engineering salasar techno studds accessories in focus on 27 november sensex monthly expiry nifty

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 26 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 1022.50 प्वाइंट्स यानी 1.21% की बढ़त के साथ 85,609.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 320.50 प्वाइंट्स यानी 1.24% के उछाल के साथ 26,205.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

कृधन इंफ्रा, सेफक्योर सर्विसेज और डेविन संस रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Studds Accessories Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्टड्स एक्सेसरीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.9% उछलकर ₹20.6 करोड़ और रेवेन्यू 6.5% बढ़कर ₹154.4 करोड़ पर पहुंच गया।

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक व्हर्लपूल के प्रमोटर कंपनी के 95 लाख शेयर (7.5% हिस्सेदारी) ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। इसका ऑफर साइज ₹965 करोड़ और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,030 हो सकता है।

One 97 Communications (Paytm)

आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है।

Jammu & Kashmir Bank (J&K Bank)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बोर्ड ने QIP के जरिए एक या अधिक किश्तों में ₹750 करोड़ का इक्विटी शेयर कैपिटल और प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है।

International Conveyors, Ganesha Ecosphere

इंटरनेशनल कन्वेयर्स ने गणेश इकोस्फीयर के 1.21 लाख इक्विटी शेयर ₹11.28 करोड़ में खरीदे हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा BE 6 फॉर्मूला E एडीशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹23.69 लाख है। साथ ही ऐड-ऑन फीचर्स वाले FE3 एडीशन की कीमत ₹24.49 लाख है।

बल्क डील्स

प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने भारती एयरटेल के 3.43 करोड़ इक्विटी शेयर (0.6% इक्विटी कैपिटल) ₹2,097.81 के भाव पर ₹7,195.5 करोड़ में बेचे। सितंबर 2025 तक कंपनी में इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट की 1.48% होल्डिंग मिलाकर प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 50.27% थी।

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर सिद्धार्थ सचेती ने टार्सन प्रोडक्ट्स में अपनी 1.57% हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने ₹229.24 की दर से 4.55 लाख शेयर ₹10.44 करोड़ में और ₹233.37 की दर से 3.85 लाख शेयर ₹9 करोड़ में बेचे हैं।

Mangalam Drugs and Organics

टाटा कैपिटल ने दो लेन-देन के जरिए मंगलम ड्रग्स में 3.47% हिस्सेदारी बेची है। इसने 4.44 लाख शेयर ₹33.54 की दर से ₹1.49 करोड़ में और 1.05 लाख शेयर ₹33.36 की दर से ₹35.02 लाख में बेचे हैं।

फर्स्ट वाटर फंड ने के2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट और हरेश टीकमदास कासवानी से ₹21.24 करोड़ में रेन इंडस्ट्रीज के 19.48 लाख शेयर (0.57% इक्विटी कैपिटल) और खरीदे हैं। यह ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹109 के भाव पर हुई। फर्स्ट वाटर कैपिटल एडवाइजर्स के स्वामित्व वाले फर्स्ट वाटर फंड क्लास सी की सितंबर 2025 तक रेन इंडस्ट्रीज में 1.22% हिस्सेदारी थी।

आज एके कैपिटल सर्विसेज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो गोल्ड क्वॉइन हेल्थ फूड्स के कैपिटल रिडक्शन की भी आज एक्स-डेट है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com