शेयर बाजार बनाएगा रिकॉर्ड, बस इन 5 बातों का है इंतजार – sensex nifty are poised for fresh records analysts identify 5 near term rally drivers watch video to know more

मार्केट्स

भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 नंवबर को बंपर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑलटाइम हाई के करीब बंद हुए। सेंसेक्स अब अपने रिकॉर्ड हाई करीब 400 अंक दूर है। वहीं निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से महज 75 अंक पीछे है।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार अब अपने नए रिकॉर्ड हाई तक जाने के लिए कुछ शॉर्ट-टर्म ट्रिगर का इंतजार कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने कुल पांच ऐसे ट्रिगर बताए हैं, जिनका मार्केट अभी इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये ट्रिगर बाजार की अगली रैली की शुरुआत कर सकते हैं और मार्केट को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सकते हैं।

ये पांचों ट्रिगर कौन-कौन से हैं, आइए जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com