Stock in Focus: 1 साल में 35% गिरा स्टॉक, अब मिला ₹798 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर – patel engineering wins rs 798 crore coal mining project order stock down 35 percent in one year but back in focus with fresh contracts

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Patel Engineering Ltd को कुल ₹798.19 करोड़ के दो लेटर्स ऑफ इंटेंट (LoIs) यानी ऑर्डर्स मिले हैं। इन ऑर्डर्स को Saidax Engineers and Infrastructure Pvt Ltd ने दिया है। ये छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट के लिए हैं।

यह काम बिलासपुर के हसदेव क्षेत्र में स्थित Jhiria West Open Cast Project (OCP) पर किया जाएगा। यह South Eastern Coalfields Ltd (SECL) का प्रोजेक्ट है। कंपनी के मुताबिक, प्रोजेक्ट का मूल्य टैक्स को छोड़कर बताया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 9 साल है।

कॉन्ट्रैक्ट में क्या-क्या काम शामिल हैं?

पटेल इंजीनियरिंग के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में कई महत्वपूर्ण काम शामिल हैं। जैसे कि ओवरबर्डन रिमूवल, री-हैंडलिंग, सरफेस माइनर्स से कोयला कटिंग, कोयले की लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन। साथ ही, इसमें जरूरी प्लांट, उपकरण और मैनपावर की हायरिंग, सप्लाई और मेंटेनेंस शामिल होगा।

कंपनी की MD ने क्या कहा?

Patel Engineering की मैनेजिंग डायरेक्टर कविता शिर्वाईकर ने कहा कि यह नया प्रोजेक्ट कंपनी की बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर काम करने की क्षमता को और मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि कंपनी पहले से ही ₹34,000 करोड़ की टेंडर पाइपलाइन पर बोली लगा चुकी है। इसके अलावा ₹18,000 करोड़ के नए अवसर भी इस वित्त वर्ष के अंत तक बिडिंग के लिए आने की उम्मीद है।

Patel Engineering के शेयरों का हाल

पटेल इंजीनियरिंग का शेयर बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में 4.4% की तेजी के साथ बंद हुआ। 1 महीने में स्टॉक 9.99% गिरा है। बीते 6 महीने में यह 20.69% नीचे आया है। यह 1 साल में 35% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 2.70 हजार करोड़ रुपये है।

Patel Engineering का बिजनेस क्या है

Patel Engineering 76 साल पुरानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसकी स्थापना 1949 में हुई थी। कंपनी का हाइड्रोपावर, टनलिंग और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स में बड़ा अनुभव है। अब तक यह 85 से ज्यादा डैम, 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स और 300 किमी से अधिक टनलिंग का काम पूरा कर चुकी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com