Relationship Numerology: क्यों इस मूलांक की महिलाएं बनती हैं शादीशुदा जीवन की लीडर?

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई बातें बताता है. जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, पसंद-नापसंद और उसके भविष्य की दिशा को समझने में मदद करता है. इसी क्रम में मूलांक 5 की लड़कियों का स्वभाव काफी खास माना जाता है, क्योंकि उनमें एक अलग तरह का आकर्षण और प्रभाव देखने को मिलता है.

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई बातें बताता है. जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, पसंद-नापसंद और उसके भविष्य की दिशा को समझने में मदद करता है. इसी क्रम में मूलांक 5 की लड़कियों का स्वभाव काफी खास माना जाता है, क्योंकि उनमें एक अलग तरह का आकर्षण और प्रभाव देखने को मिलता है.

मूलांक 5 की लड़कियां क्यों मानी जाती हैं विशेष?      जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह ‘बुध’ है, जो बुद्धि, संवाद, चतुराई और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. बुध का प्रभाव इनके व्यक्तित्व में साफ दिखाई देता है, वे तेज दिमाग वाली, फुर्ती से निर्णय लेने वाली और बहुत व्यवस्थित सोच रखने वाली होती हैं.

मूलांक 5 की लड़कियां क्यों मानी जाती हैं विशेष? जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह ‘बुध’ है, जो बुद्धि, संवाद, चतुराई और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. बुध का प्रभाव इनके व्यक्तित्व में साफ दिखाई देता है, वे तेज दिमाग वाली, फुर्ती से निर्णय लेने वाली और बहुत व्यवस्थित सोच रखने वाली होती हैं.

बात करने का अनोखा ढंग:-     मूलांक 5 वाली लड़कियों की सबसे बड़ी ताकत उनकी बातचीत की कला है. वे अपनी बात इतने सहज और प्रभावी ढंग से रखती हैं कि सामने वाला बिना बहस के ही मान जाता है. कई बार तो ये बिना कुछ कहे ही हालात और भावनाओं को समझकर माहौल संभाल लेती हैं.

बात करने का अनोखा ढंग:- मूलांक 5 वाली लड़कियों की सबसे बड़ी ताकत उनकी बातचीत की कला है. वे अपनी बात इतने सहज और प्रभावी ढंग से रखती हैं कि सामने वाला बिना बहस के ही मान जाता है. कई बार तो ये बिना कुछ कहे ही हालात और भावनाओं को समझकर माहौल संभाल लेती हैं.

प्यार और समझदारी साथ-साथ:-  इन लड़कियों को अपनी आज़ादी और निजी स्पेस पसंद होती है, लेकिन रिश्तों को निभाने में भी वे बेहद जिम्मेदार होती हैं. वे अपने साथी की भावनाओं को समझती हैं और बात-बात पर विवाद करने के बजाय शांत होकर संवाद का रास्ता चुनती हैं. सही समय पर सही शब्द बोलना इन्हें अच्छी तरह आता है.

प्यार और समझदारी साथ-साथ:- इन लड़कियों को अपनी आज़ादी और निजी स्पेस पसंद होती है, लेकिन रिश्तों को निभाने में भी वे बेहद जिम्मेदार होती हैं. वे अपने साथी की भावनाओं को समझती हैं और बात-बात पर विवाद करने के बजाय शांत होकर संवाद का रास्ता चुनती हैं. सही समय पर सही शब्द बोलना इन्हें अच्छी तरह आता है.

मूलांक 5 की लड़कियों में ऐसा स्वाभाविक आकर्षण होता है कि उनका साथी उनकी बात आसानी से स्वीकार कर लेता है. ये झगड़े या ज़बरदस्ती के बजाय प्यार, समझ और अपनी बुद्धिमानी से सब कुछ संभाल लेती हैं. इसी कारण कहा जाता है, ये महिलाएं दिल जीतती हैं, बहस नहीं.

मूलांक 5 की लड़कियों में ऐसा स्वाभाविक आकर्षण होता है कि उनका साथी उनकी बात आसानी से स्वीकार कर लेता है. ये झगड़े या ज़बरदस्ती के बजाय प्यार, समझ और अपनी बुद्धिमानी से सब कुछ संभाल लेती हैं. इसी कारण कहा जाता है, ये महिलाएं दिल जीतती हैं, बहस नहीं.

Published at : 25 Nov 2025 06:54 PM (IST)

अंक शास्त्र फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com