Vivah Panchami 2025: देवी सीता को जनक नंदनी और भगवान राम की अर्धांगिनी के रूप में जाना जाता है. मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम के साथ माता सीता का विवाह हुआ था. लेकिन माता सीता केवल रामायण का पात्र और उनका जीवन केवल प्राचीन कथा नहीं, बल्कि वो महिलाओं के लिए शक्ति, संयम, साहस, निर्भीक और आत्मसम्मान का प्रतीक है.
आज की मार्डन युग की महिलाओं को माता सीता के जीवन में इन चीजों की प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए. माता सीता के प्रतीक हर स्त्री के लिए शक्ति मंत्र की तरह हैं, जो उनके जीवन में बहुत काम आएंगी.
देवी सीता के शक्ति मंत्र (Goddess Sita 5 Power Mantras for Women)
आत्मसम्मान- स्वाभिमान या आत्मस्मान ही स्त्री की सबसे बड़ी शक्ति है, जिससे उन्हें कभी समझौता नहीं करना चाहिए. माता सीता के जीवन में कई अलग-अलग परिस्थितियां आईं, लेकिन उन्होंने किसी भी परिस्थिति में आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया. चाहे रावण का प्रलोभन हो, कठिन वनवास हो या समाज की कठोर दृष्टि, उन्होंने अपने स्वाभिमान को सर्वोपरि रखा.
संकट में निर्णय क्षमता- सही फैसला ही दिशा बदल देता है. माता सीता संकट में भी भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सही और समयानुसार निर्णय लेने का उदाहरण हैं. अशोक वाटिका में रावण के समक्ष उनका दृढ़ निर्णय ही धर्म की विजय का आधार बना. इसी तरह महिलाओं को भी कठिन परिस्थितियों में डरकर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और तर्क के साथ निर्णय लेना चाहिए. यह गुण आपको करियर, बिजनेस, रिश्ते और जीवन के हर पहलू में सफलता दिलाएगा.
धैर्य– माता सीता के जीवन से इस बात की सीथ मिलती है कि, कठिन समय में संयम ही ढाल बनता है. 14 वर्ष का वनवास, अपहरण और अग्नि परीक्षा जैसी परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं छोड़ा. उनका शांत स्वभाव परिस्थितियों को संभालने की बड़ी शक्ति बना.
पारिवारिक कर्तव्य के प्रति निष्ठा- माता सीता ने पति, परिवार और समाज के प्रति पूरी निष्ठा दिखाई, लेकिन उन्होंने अपनी गरिमा के साथ संतुलन बनाए रखा. उन्होंने कभी भी कर्तव्य को कमजोरी नहीं बनने दिया. आज की महिला जब घर और करियर दोनों संभाल रही है, तब यह बेहद जरूरी हो जाता है कि, वह पारिवारिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखे और स्वयं की पहचान व सम्मान को कभी न खोए.
अन्याय पर विरोध- सीता जी ने अन्याय और गलत चीजों को कभी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने रावण के अत्याचार के विरुद्ध स्पष्ट विरोध किया और दृढ़ता दिखाई. महिलाओं को उत्पीड़न, भेदभाव या अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्योंकि आवाज उठाना ही, समस्या के समाधान का पहला कदम है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com