Dharmendra Death: धर्मेंद्र को मिले थे पद्म भूषण समेत 10 अवार्ड, फिल्मों में भी तोड़ा था खुद का रिकॉर्ड

Dharmendra Award List: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र उर्फ धरम सिंह देओल ने 24 नवंबर 2025 दिन सोमवार को 89 साल की उम्र में मुंबई में जुहू स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. काफी समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का 13 दिन बाद 90वां जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए.

धर्मेंद्र ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में करीब 300 फिल्में की थीं, जिनके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले. फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें नेशनल अवार्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला. बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए भी वे 4 बार नॉमिनेट हुए थे, लेकिन उन्हें अवार्ड नहीं मिला.

—विज्ञापन—

फिल्मों को लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

धर्मेंद्र के नाम कई हिट-सुपरहिट फिल्में दोनों का रिकॉर्ड दर्ज है. 1973 में धर्मेंद्र ने एक साल में 8 हिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया था. 1987 में एक साल में 9 हिट फिल्में देखकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा भी था. उनके बाद आज तक कोई न तो यह रिकॉर्ड बना पाया और न ही तोड़ पाया. 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ मूवी से धर्मेंद्र ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com