देश को बने मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल गए हैं। अब जस्टिस सूर्यकांत देश के नए सीजेआई होंगे। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस सूर्यकांत को सीजेआई पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिथि के रुप में 7 देशों के चीफ जस्टिस और जस्टिस मौजूद रहे। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने हिंदी में शपथ ली। हिंदी में शपथ लेने से सीजेआई सूर्यकांत की काफी तारीफ हुई।
23 नवंबर को जस्टिस बीआर गवई ने सीजेआई के पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण में गवई ने गले मिलकर नए सीजेआई का स्वागत किया। शपथ ग्रहण के बाद सीजेआई सूर्यकांत ने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: Explainer: कैसे तय होते हैं भारत के CJI? क्या है कॉलेजियम; सुप्रीम कोर्ट के लिए कितना अहम
भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सबसे बड़ा इंटरनेशनल न्यायिक प्रतिनिधिमंडल भारत के सीजेआई के शपथ ग्रहण में पहुंचे। शपथ ग्रहण में ब्राजील, भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका के चीफ जस्टिस और जस्टिस पहुंचे।
शपथ ग्रहण के बाद देश के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के परिसर में स्थित महात्मा गांधी और डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया।
यह भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले जस्टिस सूर्यकांत का बड़ा बयान, CJI बनते ही सबसे पहले इस काम को देंगे प्राथमिकता
Read More at hindi.news24online.com