What is Super Rich Tax: भारतीय अरबपति और स्टील बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़कर कहीं और बसने का फैसला कर लिया है. 75 साल के लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के 8वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और ब्रिटेन में रहकर ही दुनियाभर में फैला अपना कारोबार संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अचानक ब्रिटेन को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया. इसकी वजह ब्रिटेन से सुपर रिच टैक्स (Super Rich Tax) बताए जा रहे हैं, जो कोई एक टैक्स नहीं, बल्कि अलग-अलग कैटेगरी के कई प्रकार के टैक्स हैं.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com