टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.28 लाख करोड़ बढ़ा, कौन रहा सबसे ज्यादा फायदे में – combined market valuation of seven of the top 10 most valued firms surged by rs 1 28 lakh crore last week reliance industries and bharti airtel biggest gainers

पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में 7 का मार्केट कैप 1,28,281.52 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 669.14 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को फायदा हुआ। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और ICICI Bank के मार्केट कैप में कमी आई।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 36,673 करोड़ रुपये बढ़कर 20,92,052.61 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 36,579.01 करोड़ रुपये बढ़कर 12,33,279.85 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 17,490.03 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,688.83 करोड़ रुपये, TCS का 16,299.49 करोड़ रुपये बढ़कर 11,39,715.66 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 14,608.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,35,132.56 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 4,846.08 करोड़ रुपये बढ़कर 8,97,769.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,785.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,71,972.75 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 8,244.79 करोड़ रुपये घटकर 6,25,328.59 करोड़ रुपये, LIC का 4,522.38 करोड़ रुपये घटकर 5,70,578.04 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 1,248.08 करोड़ रुपये कम होकर 9,79,126.35 करोड़ रुपये रह गया।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी रही। इसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC रहे। 24 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 26 नवंबर को BSE, NSE पर Excelsoft Technologies की लिस्टिंग होने वाली है। इसी दिन BSE SME पर Gallard Steel के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। BSE, NSE पर 28 नवंबर को Sudeep Pharma लिस्ट हो सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com