
कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली Ingersoll Rand (India) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए 55 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2025 है।
इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 55 रुपये का अंतरिम और 25 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Ingersoll Rand (India) का शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को BSE पर 3888.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Ingersoll Rand (India) के शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,699.90 रुपये और निचला स्तर 3,060.80 रुपये है। शेयर इस साल अब तक 7 प्रतिशत नीचे आया है।
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 4271 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘एक्युमुलेट’ रेटिंग दी है। यह एक BSE 500 स्टॉक है।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 321.94 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 60.35 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 1,336.29 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 267.53 करोड़ रुपये रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com