Hot stocks : मिड और स्मॉलकैप शेयरों को लेकर रहें सवधान, अगले हफ्ते इन 2 ब्लू-चिप शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई – hot stocks be cautious about mid and small cap stocks these 2 blue chip stocks could generate big retern next week

Hot stocks : SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अभी करेक्शन के दौर में हैं और उनके अंडरपरफॉर्मेंस से इस बात का संकेत मिलता कि निफ्टी की रैली में उस बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी की कमी है जो आमतौर पर एक मजबूत ट्रेंड का संकेत होता है।

उन्होंने कहा कि यह कमी एक ऐसी रैली की ओर इशारा करती है जिसमें अभी पूरा भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा,”अगले कुछ सेशन में यह देखना ज़रूरी होगा कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टेबल होते हैं या नहीं और निफ्टी की तेजी के साथ फिर से कदम मिलाकर चलते हैं या नहीं। छोटे-मझोले शेयरों का टोन अक्सर मार्केट की अंदरूनी सेहत का आईना होता है।”

अगले हफ्ते के लिए उनके दो पसंदीदा स्टॉक्स आयशर मोटर्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स हैं। उन्होंने कहा, “प्राइस एक्शन और मोमेंटम इंडिकेटर्स से संकेत मिलता हैं कि आयशर मोटर्स आगे और ऊपर जाने के लिए अच्छी पोजीशन में है,जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन से ऊपर होना प्राइस स्टेबिलिटी को मज़बूत करता है।”

आइशर मोटर्स (Eicher Motors) : 20 नवंबर को आयशर मोटर्स ने बढ़ते वॉल्यूम के सपोर्ट से नीचे डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया,जो खरीदारों की मज़बूत भागीदारी का संकेत है। स्टॉक 20-डे EMA से भी ऊपर बंद हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को लगातार हल्की खरीदारी हुई। RSI तेज़ी से 39 से 63 पर चढ़ गया है,जो बेहतर बुलिश मोमेंटम का संकेत है।

ADX में,+DI का –DI से ऊपर जाना यह दिखाता है कि तेजड़िए वापसी कर रहे है। इसके अलावा, MACD लाइन सिग्नल लाइन और ज़ीरो लाइन दोनों के ऊपर से गुज़री है, जिससे ऊपर की ओर मोमेंटम मज़बूत हो रहा है। कुल मिलाकर, प्राइस एक्शन और मोमेंटम इंडिकेटर मिलकर बताते हैं कि स्टॉक आगे और ऊपर जाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक को 7,140-7,080 रुपए के ज़ोन में 6,800 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ एक्युमुलेट करने की सलाह होगी। ऊपर की तरफ, यह शॉर्ट टर्म में 7,630 रुपए के लेवल को टेस्ट कर सकता है।

टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products) : टाटा कंज्यूमर 17 अक्टूबर को 1,135–1,145 रुपए के ज़ोन में डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से बाहर निकलता दिखा। इस ब्रेकआउट के बाद से स्टॉक ने 1,200–1,205 रुपए पर रेजिस्टेंस का सामना करते हुए साइडवेज़ ट्रेड किया है। जबकि 1,135–1,145 रुपए का पहले का ब्रेकआउट ज़ोन लगातार एक मज़बूत डिमांड एरिया के तौर पर काम करता रहा है। इस कंसोलिडेशन के दौरान वॉल्यूम लगातार बढ़ा है,जो स्टॉक में हो रही लगातार खरीदारी का संकेत है।

स्टॉक बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन के ऊपर भी बंद हुआ है। ये कीमत में मज़बूती दिखाता है। RSI 49 से बढ़कर 57 हो गया है। ये भी बुलिश मोमेंटम में सुधार का संकेत है। जबकि MACD एक बुलिश क्रॉसओवर के करीब है, जो तेजी का संकेत।

ऐसे में इस स्टॉक को 1,185-1,175 रुपये के ज़ोन में 1,145 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ एक्युमुलेट करने की सलाह होगी। ऊपर की ओर, यह शॉर्ट टर्म में 1,265 रुपये के लेवल को टेस्ट कर सकता है।

Share Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में दिख सकता है दबाव, मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाए दांव

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com