बांग्लादेश में फिर आया भूकंप, एक ही दिन में दो बार महसूस हुए झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता

बाग्लादेश में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक एक ही सेकेंड में दो भूकंप के झटके लगे, इसकी बीएमडी ने पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक सेकंड के बीच दो भूकंप आए. बीएमडी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.7 और 4.3 थी, लेकिन यूएसजीएस या अन्य एजेंसियों ने केवल एक ही भूकंप की जानकारी दी है.

मौसम विभाग के भूकंप ऑब्जर्वेशन और रिसर्च सेंटर ने शनिवार सुबह 10:36 बजे ढाका के अशुलिया के बायपाइल में रिक्टर स्केल पर 3.3 मैग्नीट्यूड का झटका रिकॉर्ड किया. भूकंप मॉनिटरिंग और रिसर्च सेंटर के एक अधिकारी निजामउद्दीन अहमद ने पुष्टि की है.

—विज्ञापन—

शुक्रवार को भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके

बांग्लादेश में शुक्रवार (21 नवंबर) को भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक यह भूकंप नरसिंदी के पास आया जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. भूकंप सुबह 10:08 बजे (IST) दर्ज हुआ, जबकि ढाका में करीब 10:40 बजे तक इसके तेज झटके महसूस किए गए.

—विज्ञापन—

भूकंप में अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार सुबह (21 नवंबर) आए 5.7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप के कारण कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

भारत में भी महसूस हुए थे झटके

शुक्रवार (21 नवंबर को) बांग्लादेश में आए भूकंप के तेज झटके भारत के कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए थे. सुबह 10.10 बजे भूकंप की जानाकरी मिली और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी. लोगों ने बताया कि 17 सेकेंड तक धरती हिलती रही. इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया था. 

10 किलोमीटर थी भूकंप की गहराई

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. सेंटर ने बताया कि भूकंप 10 KM की गहराई पर आया था.

Read More at hindi.news24online.com