Mahindra–BT Investment Company में M&M ने खरीदी बाकी की 43% हिस्सेदारी, ₹66 करोड़ की है डील – mahindra and mahindra has finalised the acquisition of the remaining 43 percent stake in mahindra  bt investment company mauritius for rs 66 crore

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने महिंद्रा–BT इनवेस्टमेंट कंपनी (मॉरिशस) लिमिटेड (MBTICM) में बची हुई 43% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। यह खरीद 66.33 करोड़ रुपये में की गई। कंपनी ने 21 नवंबर को इस बारे में शेयर बाजारों को बताया। BT होल्डिंग्स लिमिटेड (BTHL) और MBTICM के साथ शेयर खरीदने का एग्रीमेंट हो चुका है।

इस एग्रीमेंट के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने MBTICM के 51,08,400 इक्विटी शेयर 1.4626 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 7,471,546 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 66.33 करोड़ रुपये के बराबर है। डील 19 जनवरी 2026 तक कंप्लीट हो जाएगी।

ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद MBTICM में BTHL की शेयरहोल्डिंग जीरो हो जाएगी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 100% आ जाएगा। इससे MBTICM पूरी तरह से महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। MBTICM ओवरसीज इनवेस्टमेंट के बिजनेस में है और एक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी के तौर पर काम करती है। यह पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस भी देती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹8.80 करोड़ था। नेट वर्थ ₹144.78 करोड़ थी।

इससे पहले मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा ओवरसीज इनवेस्टमेंट कंपनी (मॉरिशस) लिमिटेड से MBTICM की 57% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस लेटेस्ट एक्वीजीशन से महिंद्रा एंड महिंद्रा को वेंचर खत्म करने और अपनी कॉरपोरेट सिंपलिफिकेशन स्ट्रैटेजी के हिस्से के तौर पर MBTICM के लिक्विडेशन को आगे बढ़ाने की इजाजत मिलेगी। यह खरीद एक रिलेटेड-पार्टी ट्रांजेक्शन है। किसी रेगुलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है। रकम कैश में दी जाएगी।

शेयर 6 महीनों में 21 प्रतिशत चढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को BSE पर 3748.95 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 4.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 21 प्रतिशत और 2 साल में 140 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 35,079.82 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4,520.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com