फराह खान के बयान ने बढ़ाई हलचल, बताया- कौन बन सकता है ‘बिग बॉस 19’ का विनर?

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 में हर दिन कंटेस्टेंट के बीच किसी ना किसी टॉपिक पर लड़ाई होती है. हाल ही में मृदुल तिवारी का घर से सफर खत्म हो गया. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कुनिका सदानंद भी गेम से बाहर हो चुकी है. अब घर में सिर्फ गौरव खन्ना, मालती चाहर, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और अमाल मलिक बचे हुए हैं. शो का विनर कौन होगा, इसका फैसला आने में अभी वक्त है. हालांकि फिल्ममेकर फराह खान ने बताया है उनका फेवरेट कौन है.

सोहा अली खान ने फराह खान ने पूछा ये सवाल

दरअसल, फराह खान रियलिटी शो बिग बॉस को कई बार वीकेंड के वार में होस्ट कर चुकी है. वह बिग बॉस 19 को फॉलो कर रही है. सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सोहा ने उनसे पूछा कि उनके हिसाब से शो कौन जीत सकता है. इसपर फिल्ममेकर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहने की इजाजत है या नहीं, क्योंकि मुझे यह कहना पसंद नहीं है. क्योंकि मैं बिग बॉस के बहुत करीब हूं और मैं इसे इतनी बार होस्ट करती हूं कि मैं किसी भी तरह से अपनी राय बदलना पसंद नहीं करती. ”

गौरव खन्ना को लेकर क्या बोलीं फराह खान?

फराह खान ने बताया कि उन्होंने पिछले सीजन करण वीर मेहरा के जीतने के बारे में भविष्यवाणी की थी और वह जीत गए थे. डायरेक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार यह गौरव खन्ना का शो बन रहा है क्योंकि हर कोई उसके पीछे पड़ा है और वह खुद को बहुत अच्छे से संभाल रहा है. वह इज्जतदार है और गाली-गलौज नहीं करता. वह अच्छा खेल रहा है और यह बात साफ तौर पर बाकी सभी को समझ आ रही है, जो काफी टॉक्सिक हो रहे हैं. यह जितना टॉक्सिक होता जाएगा, हमें उतना ही ज्यादा एंटरटेनमेंट मिलेगा.”

सीरियल अनुपमा में अनुज बन चुके हैं गौरव खन्ना

राजन शाही के शो अनुपमा में गौरव खन्ना ने अनुज का किरदार निभा कर दर्शकों का खूब प्यार जीता. शो ने उन्हें नेम फेम सबकुछ दिया. अनुपमा से उनका किरदार खत्म हो चुका है, लेकिन दर्शक चाहते हैं कि मेकर्स उन्हें किसी भी तरह से वापस ले आए.

यह भी पढ़ें- Mastiii 4 Box Office Collection Day 2: धीमी शुरुआत के बाद भी ‘मस्ती 4’ ने तोड़ा अपनी ही फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड, चौंकाने वाला है दूसरे दिन का कलेक्शन

Read More at www.prabhatkhabar.com