Nirahua New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का नया गाना ‘गोरी के पातर कमरिया’ रिलीज हो गया. निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर है. उनका नया गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. ये सॉन्ग उनकी फिल्म ‘गोवर्धन’ का है. ये सॉन्ग बड़ा ही मजेदार है और वीडियो में एक्टर गाय चराते दिख रहे हैं. चलिए गाने के बारे में सबकुछ आपको बताते हैं. वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं.
नये सॉन्ग में गाय चराते दिखे निरहुआ
‘निरहुआ’ का नया गाना ‘गोरी के पातर कमरिया’ जेआर प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. वीडियो में निरहुआ गाय चराते दिख रहे हैं अपने दोस्तों के साथ है. जबकि एक्ट्रेस मेधाश्री गांव की गोरी बनी है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके लटके-झटके पर निरहुआ फिदा हो गए. सॉन्ग आशीष वर्मा ने गाया है और लिरिक्स अरविंद तिवारी ने दिया है. इसके डायरेक्टर मंजुल ठाकुर है. गाने पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया गाना सुनकर. एक यूजर ने लिखा, सॉन्ग जबरदस्त है. एक यूजर ने लिखा, निरहुआ भैया के गाने मस्त होते हैं. एक यूजर ने लिखा, फिल्म कब रिलीज होगी.
देखें वीडियो
इन 2 फिल्मों को लेकर चर्चा में ‘निरहुआ’
‘निरहुआ’ फिल्म ‘गोवर्धन’ के अलावा फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ को लेकर सुर्खियों में है. ‘गोवर्धन’ में निरहुआ के साथ मेघाश्री है. फिल्म का निर्माण जयंत घोष और रिया घोष कर रहे हैं, जबकि इसके निर्देशक मंजुल ठाकुर है. ये एक सामाजिक फिल्म है. फिलहाल मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. जबकि ‘बलमा बड़ा नादान 2’ में दिनेश लाल यादव के साथ ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा भी हैं.
यह भी पढ़ें- Nirahua New Bhojpuri Song: निरहुआ का नया गाना ‘बलमा बड़ा नादान’ हुआ रिलीज, ऑन स्क्रीन पत्नी से दूर भागते दिखे दिनेश लाल यादव
Read More at www.prabhatkhabar.com
