Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दूसरे हफ्ते भी जारी रही बढ़त, रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया – market this week market continues to rise for the second week on a weekly basis rupee slips to record low

Market This week:  US-इंडिया ट्रेड डील में देरी, US के बेहतर नॉन-फार्म पेरोल डेटा के बाद फेड रेट कट को लेकर अनिश्चितता, गिरता रुपया और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा की वजह से उतार-चढ़ाव के बीच 21 नवंबर को खत्म हुए लगातार दूसरे हफ्ते में भारतीय इक्विटी इंडेक्स में बढ़त जारी रही।

21 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 669.14 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 158.1 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 26,068.15 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली। Hero MotoCorp, Max Healthcare Institute, Eicher Motors, Bharti Airtel, Siemens लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी Vodafone Idea, JSW Energy, Tata Motors Passenger Vehicles, Bajaj Holdings & Investment, Hindustan Zinc, Vedanta, DLF टॉप लूजर रहा।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। Kaynes Technology India, Supreme Industries, Bharat Dynamics, Star Health & Allied Insurance Company, Tube Investments of India, Kansai Nerolac Paints मिडकैप के टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ Mahindra and Mahindra Financial Services, GMR Airports, 360 One Wam, PB Fintech, LT Technology Services, Hexaware Technologies टॉप गेनर रहा।

21 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा। Fischer Medical Ventures, Spectrum Electrical Industries, RIR Power Electronics, Jai Balaji Industries, Websol Energy System, Deccan Cements में 15-30 फीसदी की गिरावट रही। जबकि दूसरी तरफ Astec Lifesciences, Sri Adhikari Brothers Television, VLS Finance, 5paisa Capital, VL E-Governance and IT Solutions and Narayana Hrudayalaya में बढ़त देखने को मिला।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी, निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.7 फीसदी,मेटल इंडेक्स 3.3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीते हफ्ते Bharti Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, Infosys, Tata Consultancy Services का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bajaj Finance, Bharat Electronics के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

इस हफ़्ते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने अपनी सेलिंग कम कर दी और 188 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने अपनी खरीदारी जारी रखी और 12,969.03 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

भारतीय रुपया दूसरे हफ़्ते में भी गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए 89.48 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 14 नवंबर को 88.74 के बंद होने के मुकाबले 21 नवंबर को घरेलू यूनिट 74 पैसे गिरकर 89.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हफ़्ते के दौरान, भारतीय रुपया 89.48-88.42 की रेंज में ट्रेड करता रहा।

Read More at hindi.moneycontrol.com