बिग बॉस 17 फेम इस एक्ट्रेस की होगी शो में एंट्री, मुंबई में बनेगी अनुपमा की सपोर्ट सिस्टम

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई वापस आ गई है. इस बार उसके साथ इशानी और परी भी साथ आई है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु फिल्म सिटी को देखकर खुश होती है. फिल्म सिटी में इशानी को गलती से जूनियर आर्टिस्ट समझ लिया जाता है और उससे क्रू मेंबर बदतमीजी करता है. दूसरी तरफ पाखी और तोशू, परी और इशानी को लेकर बात करते हैं और उनकी बात किंजल और बा सुन लेती है. दोनों उनसे पूछती है कि क्या परी और इशानी वापस आ रही है. इस बीच शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. शो में एक्ट्रेस रिंकू धवन की एंट्री हो रही है.

अनुपमा में रिंकू धवन की एंट्री

अनुपमा में रिंकू धवन एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी. इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक शो में रिंकू का किरदार पॉजिटिव होगा. इसके अलावा उनका ट्रैक अनु के मुंबई वाले ट्रैक के साथ दिखाया जाएगा. वह अनु की लाइफ में एक नया टर्न लेकर आएगी.

जानें रिंकू धवन के बारे में

रिंकू धवन पिछली बार सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी, जहां उन्होंने अपने गेम से दर्शकों का ध्यान खींचा था. वह एकता कपूर के पॉपुलर शो कहानी घर घर की में भी नजर आ चुकी है. इसके अलावा वह सीरियल मेघा बरसेंगे में नेगिटिव रोल में दिखी थी.

जानें अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

सेट पर अनु के खाने की सब तारीफ करते हैं. डायरेक्टर उसे केटरिंग का ऑर्डर देता है. अनु बहुत खुश हो जाती है. दूसरी तरफ राही से प्रेम पूछता है कि क्या वह अपना डांस क्लास फिर से शुरू करना चाहती है. राही कहती है कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है और बहुत नर्वस है. वह कहती है कि उसे बुरा लग रहा कि वह उसके बिजनेस में उसकी मदद नहीं कर पा रही. प्रेम उसे इस बारे में परेशान नहीं होने के लिए कहता है. राही और प्रेम को माही साथ देख लेती है.

यह भी पढ़ें– Anupama Twist: सब कुछ छोड़ कर मुंबई पहुंची अनुपमा, सिर्फ साथ आए ये 2 लोग, माही की शादी के बाद कोठारी हाउस में फिर से बजेगी शहनाई?

Read More at www.prabhatkhabar.com