Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी – kotak mahindra bank approves stock split one rs 5 share to become five re 1 shares

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार 21 नवंबर को अपने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी। यह स्टॉक स्प्लिट 5:1 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि बैंक के 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा। इससे निवेशकों के पास मौजूद कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन उनके निवेश की कुल वैल्यू वही रहेगी।

स्टॉक स्प्लिट के ऐलान से पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार 18 नवंबर को 2,086.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक ने इससे पहले 14 नवंबर को बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 21 नवंबर को बैठक होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा।

15 साल में पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट

कंपनियां क्यों करती हैं स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट से आमतौर पर बाजार में शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है और उसके दाम घट जाते हैं। इससे छोटे निवेशकों के लिए इन शेयरों में निवेश करना अधिक आसान और सुलभ हो जाता है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश के बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने आखिरी बार 2019 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। वहीं ICICI बैंक ने आखिरी बार 2014 में स्टॉक स्प्लिट किया था।

शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीएसई पर 2086.50 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो 0.51 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है। इसके बावजूद, बैंक के शेयर अब तक इस साल करीब 17 प्रतिशत चढ़ चुके हैं, जबकि HDFC बैंक के शेयर 13 प्रतिशत और ICICI बैंक के शेयर 7 प्रतिशत बढ़े हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स इसी अवधि में 16 प्रतिशत ऊपर है।

तिमाही नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 2.7 प्रतिशत घटकर ₹3,253 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹3,344 करोड़ था। हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4 प्रतिशत बढ़कर ₹7,311 करोड़ हो गई। Q2FY26 के लिए बैंक ने 4.54 प्रतिशत का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और 4.70 प्रतिशत की कॉस्ट ऑफ फंड्स दर्ज की।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com