अमेरिका ने इस भारतीय कंपनी पर लगाया बैन, ईरान के कच्चे तेल को ट्रांसपोर्ट करने पर लिया एक्शन

अमेरिका ने ईरान के ऑयल नेटवर्क को खत्म करने के लिए कई देशों की 17 कंपनियों, लोगों और जहाजों पर बैन लगाया है। इसमें भारत की शिपिंग फर्म RN Ship Management Private Limited नाम की कंपनी शामिल है। इस कंपनी पर ईरानी कच्चे तेल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए सैंक्शन लगाया गया है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने प्रतिबंधित कंपनियों के सभी अमेरिकी संपत्तियां फ्रीज कर दी गई हैं और अमेरिकी नागरिकों के लिए उनके साथ लेनदेन करना अब मना है। अमेरिकी के अनुसार कार्रवाई का उद्देश्य ईरान के राजस्व स्रोतों को सीमित कर उसके nuclear progg की क्षमता को बाधित करना है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com