Donald Trump Ukraine Peace Plan: रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति योजना बनाई है, जिसे व्हाइट हाउस ने समर्थन दिया है और जिसे अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष वार्ताकार स्टीव विटकॉफ ने बनाया है. हालांकि पीस प्लान की शर्तों के अनुसार रूस को ज्यादा रियायत देने की कोशिश की गई है, लेकिन व्हाइट हाउस का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में यह सबसे बेहतर प्लान है. तर्क दिया गया है कि इससे दोनों देशों के बीच युद्धविराम के लिए शांति वार्ता करने का रास्ता खुल सकता है.
शांति योजना में यूक्रेन के लिए हैं ये शर्तें
शांति योजना में यूक्रेन के लिए डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपने की शर्त शामिल है. क्रिमिया को भी रूस के भू-भाग के तौर पर मान्यता देनी होगी. यह भी शर्त है कि यूक्रेन की सेना को 50% तक घटा दिया जाएगा और यूक्रेन मिसाइल तैनात नहीं करेगा. यूक्रेन को नाटो की सदस्यता भी नहीं मिलेगी और यूक्रेन में रूसी भाषा मान्यता देनी होगी. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आनी बाकी है, लेकिन कीव पहले भी कह चुका है कि रूस को किसी भी यूक्रेनी क्षेत्र को रियायत के तौर पर दिए जाने की शर्त को वह स्वीकार नहीं कर सकता.
Read More at hindi.news24online.com