Kantara Chapter 1: 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी, बल्कि फैंस को ऐसी लोककथा दिखाई जो भावनाओं, आस्था और शक्ति का शानदार मेल थी. उसी दुनिया में वापस लौटते हुए, फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुआ और रिलीज के बाद से ही थिएटरों में धमाल मचा रहा है.
चौथी सदी पर आधारित यह पौराणिक-लोककथा दर्शकों को पवित्र जंगलों, दैवों की उत्पत्ति और आदिवासी परंपराओं की जड़ों तक ले जाती है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे हो गए हैं. इस ब्लॉकबस्टर सफलता की खुशी ऋषभ शेट्टी ने एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए साझा की है.
यहां देखें ऋषभ शेट्टी का पोस्ट-
Celebrating 50 glorious days of #KantaraChapter1.
A divine cinematic experience rooted in our timeless heritage and sacred traditions.#50DaysOfKantaraChapter1 ❤️🔥https://t.co/d7It7XIZUO#BlockbusterKantara #KantaraInCinemasNow #DivineBlockbusterKantara #KantaraEverywhere… pic.twitter.com/iEvur0NiQL— Rishab Shetty (@shetty_rishab) November 20, 2025
50 दिन पूरे होने की ब्लॉकबस्टर सफलता पर ऋषभ शेट्टी का पोस्ट
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म रिलीज के 50 दिनों के भीतर ही इतिहास बना चुकी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड $852 मिलियन (लगभग ₹7,100 करोड़) से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. और इसी के साथ यह अब तक की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है, जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है.
अब इसपर ऋषभ शेट्टी ने X (पूर्व Twitter) पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “#KantaraChapter1 के 50 शानदार दिनों का जश्न. हमारी विरासत और पवित्र परंपराओं से जुड़े इस सिनेमाई अनुभव के लिए आभारी हूं.” उन्होंने साथ ही #DivineBlockbusterKantara और #KantaraEverywhere जैसे हैशटैग भी जोड़े.
ऋषभ शेट्टी: “कंतारा पैसों के लिए नहीं बनी थी”
एक पुराने इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया कि कांतारा उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आस्था और जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा, “अगर मैं अन्य ऑफर ले लेता, तो रिस्क नहीं उठाना पड़ता. लेकिन कंतारा चैप्टर 1 भगवान की कृपा से बनी है. जब कन्नड़ और बाकी भाषाओं के दर्शकों ने इसे अपनाया, तब समझ आया कि इस कहानी को पूरा करना जरूरी है.”
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक चैप्टर 1 पूरा नहीं हुआ, वो कोई दूसरी फिल्म नहीं करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें- The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों श्रीकांत तिवारी बनना आसान नहीं, सीजन 3 में होगा जयदीप अहलावत संग हाई-ऑक्टेन क्लैश
Read More at www.prabhatkhabar.com
