पास या फेल? देशभक्ति से भरी ‘120 बहादुर’ को जावेद अख्तर ने दी शानदार प्रतिक्रिया, मिले इतने स्टार्स

120 Bahadur Movie Review: फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 120 बहादुर एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि भारतीय जवानों की भावना और हिम्मत को पर्दे पर दिखाती है. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फरहान अख्तर ने मेजर शाहिद सिंह भाटी के किरदार में फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म की कहानी 1962 की रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनाई गई है, जहां भारतीय सैनिकों ने मुश्किल हालात में भी बहादुरी दिखाई थी.

फिल्म का दूसरा पार्ट है दमदार

फिल्म की शुरुआत में सैनिकों की दोस्ती, मजाक-मस्ती, उनके डर और सपनों को बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया है. लेकिन जब फिल्म असली लड़ाई दिखाई जाती है, तो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती है. फिल्म का दूसरा पार्ट बहुत ही दमदार है, जिसमें बर्फीली जगह पर हो रही लड़ाई, गोलीबारी, मुश्किलें, तनाव और हर समय मरने के डर को दिखाया गया है. निर्देशक रजनीश ‘रेजी’ ने इस फिल्म के हर एक सीन में ऐसी जान डाली है कि हर कोई इसे महसूस करने लगेगा. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बहुत शानदार है, साथ ही इस बैकग्राउंड म्यूजिक दिल को छू जाता है. 

जावेद अख्तर ने दिया रिव्यू

फरहान अख्तर ने मेजर भाटी के रूप में शानदार अभिनय किया है. उनके साथी सैनिकों के साथ उनकी बॉन्डिंग स्क्रीन पर बहुत नेचुरल लगती है. फिल्म का इमोशनल सीन इसकी सबसे बड़ी खासियत है. सैनिकों के मरने के सीन को बहुत ही सादगी और सम्मान के साथ दिखाया गया है. जावेद अख्तर ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘एक बेहतरीन फिल्म, जिस तरह इसमें सैनिकों के शहादत को दिखाया है. निर्देशक भी इसे देखकर रो पड़ते हैं.’

ये भी पढ़ें: Trending Shows on JioHotstar: रियलिटी शोज से साउथ की फिल्मों तक, इस हफ्ते जियो हॉटस्टार देखिए ये टॉप 7 ट्रेंडिंग कंटेंट

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फैमिली वीक में हुई फरहाना भट्ट की मां की एंट्री, अमाल ने की शिकायत तो जवाब सुन घरवाले हुए लोटपोट, देखें VIDEO

Read More at www.prabhatkhabar.com