ये 7 शेयर दे सकते हैं 57% तक रिटर्न! – which 7 stocks can give you the returns upto 57 percent watch video to know the target price for each stock

मार्केट्स

ब्रोकरेज फर्मों की मानें तो इन 7 कंपनियों के शेयरों में निवेशकों को 57% तक का जोरदार रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्मों ने बुधवार 19 नवंबर को इन सातों स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की। इनमें 360 ONE WAM, अरविंद लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, दीपक फर्टिलाइजर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, लोढ़ा डेवलपर्स और टाटा कैपिटल के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन सभी शेयरों को ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग दी है और इनमें 15% से लेकर 57% तक के उछाल की संभावना जताई है। साथ ही ब्रोकरेज ने ये भी बताए कि इन स्टॉक्स को आखिर क्यों पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। आइए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक कर जानते हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com