ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक सदमे में पाकिस्तान! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जताई भारत के हमले की आशंका

भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कई महीने बीत गई हैं लेकिन पाकिस्तान के मन में अभी भी उसका डर बैठा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से उनका डर साफ जाहिर होता है। समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी रूप में भारत पर भरोसा नहीं कर सकता। कहा कि भारत सीमा पार से हमले की कोशिश भी कर सकता है। बता दें कि बातचीत पाकिस्तान में मौजूदा क्षेत्रीय संघर्षों के बीच बढ़ते तनाव पर चल रही थी।

यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि अफगानिस्तान की धरती से किए जा रहे हमलों में भारत शामिल है और इस्लामाबाद भारतीय सेना प्रमुख के बयानों को नजरअंदाज नहीं कर सकता। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और चीन सहित क्षेत्रीय देशों ने पाकिस्तान में सीमा पार घुसपैठ को रोकने का आह्वान किया है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अलापा अपना ‘राग’, बोले- भारत और पाकिस्तान का संघर्ष खत्म किया

अभी तक न तो इस्लामिक अमीरात और न ही भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के दावे पर कोई प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इस्लामिक अमीरात ने अतीत में बार-बार कहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ‘आंतकवाद के मामले में किसी तरह का कोई बहाना…’, मॉस्को में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

गत 6 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर समेत 6 जगहों को हमला किया था। इसमें करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। बता दें कि दिल्ली में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गत सोमवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था और यह 88 घंटे में खत्म हुआ। कहा था कि अगर पाकिस्तान हमें मौका देता है, तो हम उसे सिखाएंगे कि जिम्मेदार राष्ट्र अपने पड़ोसियों से कैसे पेश आते हैं। जनरल द्विवेदी का यह बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का सिर दर्द बन गया।

Read More at hindi.news24online.com