Market outlook : बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 20 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex nifty closed with a strong gain know how it may move on november 20

Market today : बाजार आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। आज IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी का IT इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। PSU बैंक और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। रियल्टी, PSE और एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 513 प्वाइंट चढ़कर 85,186 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 26,053 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ है।

मिडकैप 127 प्वाइंट चढ़कर 60,949 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 88.59 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

20 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि दुनिया भर में “एंटी-AI ट्रेड” हो रहा है, जिसमें महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंता नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि नैस्डैक हाल के हाई से नीचे आ गया है। साउथ कोरिया और ताइवान जैसे मार्केट के मुकाबले भारत का रिलेटिव आउटपरफॉर्मेंस इसी ट्रेंड को दिखाता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि 25,900 की ओर गिरावट और उसके बाद की वापसी उम्मीद के मुताबिक ही रही है। लेकिन इससे कोई नया दिशा-निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि 26,130–25,840 का ज़ोन एक अहम रेंज बना हुआ है। 26,022 से ऊपर जाना मजबूती का संकेत हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 25,840–25,822 के रेंज में अच्छा बेस दिख रहा है।

चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर का कहना है कि चुनिंदा शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच अपना सही रहेगा। टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस और रैली पर थोड़ी प्रॉफिट-बुकिंग की भी सलाह होगी। हितेश टेलर ने आगे कहा कि नई लॉन्ग पोजीशन तभी लेनी चाहिए जब निफ्टी 26,100 को आसानी से पार कर जाए। इसके साथ ही ग्लोबल फैक्टर्स और टेक्निकल इंडिकेटर्स पर भी पैनी नज़र रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com