व्हाइट हाउस में दिखे एलन मस्क- क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ट्रंप के मजाक ने जीता दिल, सऊदी क्राउन प्रिंस के स्वागत में पहुंचीं ये हस्तियां

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार (18 नवंबर 2025) की रात वह अनुभव किया, जिसे दुनिया के गिने-चुने खिलाड़ी ही पा सके हैं. वे व्हाइट हाउस में आयोजित सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के सम्मान में दिए गए डिनर में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार (18 नवंबर 2025) की रात वह अनुभव किया, जिसे दुनिया के गिने-चुने खिलाड़ी ही पा सके हैं. वे व्हाइट हाउस में आयोजित सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के सम्मान में दिए गए डिनर में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.

अमेरिकी राजनीति के केंद्र माने जाने वाले इस भवन में टॉप बिजनेस लीडर्स, टेक इंडस्ट्री के दिग्गज और अमेरिकी प्रशासन के बड़े चेहरे मौजूद थे. ईस्ट रूम में रोनाल्डो को एक बेहद खास स्थान दिया गया, जहां से उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, MBS, Apple के टिम कुक और Tesla के एलन मस्क को संबोधन करते सुना.

अमेरिकी राजनीति के केंद्र माने जाने वाले इस भवन में टॉप बिजनेस लीडर्स, टेक इंडस्ट्री के दिग्गज और अमेरिकी प्रशासन के बड़े चेहरे मौजूद थे. ईस्ट रूम में रोनाल्डो को एक बेहद खास स्थान दिया गया, जहां से उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, MBS, Apple के टिम कुक और Tesla के एलन मस्क को संबोधन करते सुना.

भोज के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक रोनाल्डो का नाम लेते हुए एक हल्का-फुल्का किस्सा सुनाया, जिसने पूरा हॉल खुशगवार माहौल में बदल दिया. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने बेटे बैरन को रोनाल्डो से मिलवाया तो घर में मेरी इज्जत और बढ़ गई.”

भोज के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक रोनाल्डो का नाम लेते हुए एक हल्का-फुल्का किस्सा सुनाया, जिसने पूरा हॉल खुशगवार माहौल में बदल दिया. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने बेटे बैरन को रोनाल्डो से मिलवाया तो घर में मेरी इज्जत और बढ़ गई.”

सऊदी क्लब अल-नास्र से रोनाल्डो का जुड़ाव केवल फुटबॉल तक सीमित नहीं है. दिसंबर 2022 में क्लब जॉइन करने के बाद वह सऊदी फुटबॉल लीग का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय चेहरा बन चुके हैं. उनका लगभग $200 मिलियन प्रति वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट आज भी दुनिया की सबसे महंगी डील्स में शामिल है.

सऊदी क्लब अल-नास्र से रोनाल्डो का जुड़ाव केवल फुटबॉल तक सीमित नहीं है. दिसंबर 2022 में क्लब जॉइन करने के बाद वह सऊदी फुटबॉल लीग का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय चेहरा बन चुके हैं. उनका लगभग $200 मिलियन प्रति वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट आज भी दुनिया की सबसे महंगी डील्स में शामिल है.

जून 2025 में रोनाल्डो ने क्लब के साथ अपना समझौता दो और वर्षों के लिए बढ़ा दिया. अल-नास्र को सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड संचालित करता है, जिसके प्रमुख खुद MBS हैं. इस कारण व्हाइट हाउस में उनकी मौजूदगी खेल और कूटनीति स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी के अनोखे मेल को दर्शाती है.

जून 2025 में रोनाल्डो ने क्लब के साथ अपना समझौता दो और वर्षों के लिए बढ़ा दिया. अल-नास्र को सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड संचालित करता है, जिसके प्रमुख खुद MBS हैं. इस कारण व्हाइट हाउस में उनकी मौजूदगी खेल और कूटनीति स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी के अनोखे मेल को दर्शाती है.

यह यात्रा इसलिए भी खास बन गई क्योंकि रोनाल्डो बीते कई वर्षों से अमेरिका में सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम दिखाई देते थे. 2009 की एक महिला की तरफ से लगाए गए आरोप, जो बाद में एक वित्तीय समझौते के बाद शांत हुए.

यह यात्रा इसलिए भी खास बन गई क्योंकि रोनाल्डो बीते कई वर्षों से अमेरिका में सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम दिखाई देते थे. 2009 की एक महिला की तरफ से लगाए गए आरोप, जो बाद में एक वित्तीय समझौते के बाद शांत हुए.

पुर्तगाल की टीम 2026 FIFA World Cup के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जिसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर करेंगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे हैं—वे दुनिया के पहले खिलाड़ी होंगे जो छठे विश्व कप में मैदान पर उतरेंगे.

पुर्तगाल की टीम 2026 FIFA World Cup के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जिसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर करेंगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे हैं—वे दुनिया के पहले खिलाड़ी होंगे जो छठे विश्व कप में मैदान पर उतरेंगे.

राष्ट्रीय टीम के लिए हाल ही में मिला पहला रेड कार्ड उन्हें एक मैच के प्रतिबंध की ओर धकेल रहा है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. फिर भी, रोनाल्डो के लिए यह विश्व कप उनके करियर का अंतिम और संभवतः सबसे खास टूर्नामेंट माना जा रहा है. वे इसे अविस्मरणीय बनाने के इरादे से तैयारी कर रहे हैं.

राष्ट्रीय टीम के लिए हाल ही में मिला पहला रेड कार्ड उन्हें एक मैच के प्रतिबंध की ओर धकेल रहा है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. फिर भी, रोनाल्डो के लिए यह विश्व कप उनके करियर का अंतिम और संभवतः सबसे खास टूर्नामेंट माना जा रहा है. वे इसे अविस्मरणीय बनाने के इरादे से तैयारी कर रहे हैं.

Published at : 19 Nov 2025 12:39 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com