अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, नीलम गिरी संग ‘करधन चमके’ में किया जबरदस्त डांस

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से एलिमिनेट होने के बाद वह लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच उनका नया गाना ‘करधन चमके’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें वह अरविंद अकेला कल्लू के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. करीब 3 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 4 हजार से ज्याद व्यूज मिल चुके है. गाने के बोल और इसका धुन फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है.

गाने की टीम

गाने में नीलम गिरी पीली साड़ी में अपने कमरबंध को दिखाती हुई नजर आती है, वहीं अरविंद अकेला कल्लू उन्हें देखते रहते है. फिर शुरू होता है जबरदस्त डांस, जिसमें नीलम और अरविंद एक साथ ठुमके लगाते नजर आते है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसके बोल श्याम जी श्याम ने लिखे है और इसका धुन गौरव रौशन ने दिया है. इस गाने को सुनने के बाद फैंस इसपर खूब प्यार लूटा रहे है. साथ ही नीलम और अरविंद की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे है.

नीलम और अरविंद का पिछला गाना

बता दें, कुछ दिनों पहले ही नीलम गिरी बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में एलिमिनेट हो गई है. हालांकि उन्होंने लंबे समय तक उस घर में अपनी जगह बना कर रखी. घर से बाहर आने के बाद वह लगातार फैंस के बीच एक्टिव है. कुछ दिनों पहले ही उनका नया गाना ‘सूट में लागब ऐश्वर्या’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव के साथ नजर आई थी. इस गाने को भी फैंस ने बहत प्यार दिया. वहीं अरविंद अकेला कल्लू की बात करें तो उनका भी पिछला गाना ‘जलपरी नियन’ फैंस के बीच खूब वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee: संजना पांडे के प्रैंक ने रानी चटर्जी के उड़ाए होश, खरगोश को देख चीखने लगीं एक्ट्रेस, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के पुराने बयान ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, कहा- ‘हर हीरोइन में पत्नी को देखकर रोमांस करता हूं’

Read More at www.prabhatkhabar.com