Sheikh Hasina Son Sajeeb Wazed: बांग्लादेश अभी शेख हसीना को भारत से वापस करने की मांग कर रहा है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके देश में मौत की सजा सुनाई गई है. उन पर कई गंभीर आरोप तय किए गए हैं. हालांकि, अभी वह भारत में हैं. इस पर हसीना के बेटे ने कहा कि ‘भारत हमेशा से एक अच्छा दोस्त रहा है. इस मुश्किल समय में भारत ने मेरी मां की जान बचाई है.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं इसके लिए हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का आभारी रहूंगा.’
भारत ने मेरी मां की जान बचाई- सजीब वाजेद
पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने अपनी मां को सजा सुनाए जाने के पहले भी भारत को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह भारत में ही सुरक्षित हैं. हमें पहले से ही पता है कि क्या फैसला आने वाला है. इसके बाद हसीना को मौत की सजा सुनाई गई. हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने के मुद्दे के बीच एक बार फिर से सजीब वाजेद का बयान सामने आया है. उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘भारत हमेशा से एक अच्छा दोस्त रहा है. इस संकट के दौरान भारत ने मेरी मां की जान बचाई है.’
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के इशारे पर बांग्लादेश ने शेख हसीना को सुनाई सजा-ए-मौत? पूर्व PM के पास अब सिर्फ 2 विकल्प
#WATCH | Virginia, US | On India’s role during the Bangladesh political crisis, ousted Bangladeshi PM Sheikh Hasina’s son Sajeeb Wazed tells ANI, “…India has always been a good friend. In the crisis, India has essentially saved my mother’s life. If she hadn’t left Bangladesh,… pic.twitter.com/bi3C2IDdiG
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) November 19, 2025
‘हत्या की प्लानिंग कर चुके थे’
सजीब वाजेद ने हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर कहा कि ‘अगर वह अपना देश नहीं छोड़तीं तो उग्रवादियों ने उनकी हत्या की प्लानिंग कर ली होती.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मेरी मां की जान बचाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का शुक्रगुजार रहूंगा.’ सजीब वाजेद ने शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी पर कहा कि ‘प्रत्यर्पण के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है, लेकिन वहां पर अवैध सरकार है. उन्होंने मेरी मां को सजा देने के लिए कानूनों में संशोधन किया है.’
ये भी पढ़ें: सजा-ए-मौत के खिलाफ शेख हसीना के पास क्या हैं कानूनी विकल्प? UN-ICC निभा सकते हैं अहम भूमिका
Read More at hindi.news24online.com