Smartphone Tips: आज की तेज़ रफ़्तार डिजिटल दुनिया में हमारा ज़्यादातर समय नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया अलर्ट और ढेरों ऐप्स में उलझा रहता है. नतीजा ध्यान भटकना, तनाव बढ़ना और कम होती उत्पादकता. ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन को फिर से पुराने नोकिया जैसे आसान फीचर फोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह तरीका न सिर्फ डिजिटल डिटॉक्स के लिए शानदार है बल्कि आपके बुज़ुर्ग माता-पिता के लिए भी smartphone इस्तेमाल करना बहुत आसान बना देता है. फीचर फोन जैसा इंटरफ़ेस screen time कम करता है बैटरी ज़्यादा चलती है और फोन का उपयोग बेहद सरल हो जाता है.
क्यों करें स्मार्टफोन को फीचर फोन में बदलना?
अगर आप बार-बार आने वाली ऐप्स की परेशान करने वाली सूचनाओं से छुटकारा चाहते हैं या फिर सिर्फ कॉल और मैसेज जैसे ज़रूरी फीचर्स ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बिल्कुल सही है. क्लासिक फोन जैसा इंटरफ़ेस ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है और मोबाइल को बेहद हल्का और आसान बना देता है बिल्कुल पुराने Nokia फोन की तरह.
स्मार्टफोन को फीचर फोन में बदलने का आसान तरीका
नीचे दिए गए सरल स्टेप्स से आप किसी भी Android स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में Nokia 1280 जैसे फीचर फोन में बदल सकते हैं:
अपने Android मोबाइल में Google Play Store खोलें.
सर्च बार में Nokia 1280 Launcher टाइप करें और ऐप को डाउनलोड करें.
ऐप इंस्टॉल होने के बाद जो भी परमिशन मांगी जाएं जैसे स्टोरेज और फोन उन्हें Allow करें.
अपने फोन की Settings → Apps → Default apps → Home app में जाएं और डिफ़ॉल्ट लॉन्चर के रूप में Nokia 1280 Launcher चुन लें.
फोन को एक बार Restart कर लें. रीस्टार्ट के बाद आपका स्मार्टफोन लुक और फंक्शन दोनों में फीचर फोन जैसा दिखाई देगा.
इस तरह आप अपने फोन को बिना किसी जटिल सेटिंग के Nokia जैसे आसान फीचर फोन में बदल सकते हैं और बुज़ुर्ग माता-पिता के लिए इसे इस्तेमाल करना भी बेहद सहज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
घर में घुसते ही नेटवर्क गायब? बस ये एक सेटिंग ऑन करें और सिग्नल ऐसे चिपकेंगे जैसे मैग्नेट
Read More at www.abplive.com