
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
इन्फोसिस 20 नवंबर को ₹1,800 प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ इक्विटी शेयर (2.41% इक्विटी कैपिटल) का बायबैक करेगी। इस प्रस्ताव के तहत आईटी कंपनी ₹18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक करेगी। यह ऑफर 26 नवंबर को बंद होगा।
Tata Consultancy Services (TCS)
नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) सप्लाई चेन ने पांच साल के लिए टीसीएस को अपने कोर बिजनेस सिस्टम्स और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स के एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस का काम सौंपा है।
हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड यानी एचयूएल अपने आइसक्रीम बिजनेस Kwality Wall को अलग कर रही है। इसकी योजना के तहत एचयूएल के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर Kwality Wall के एक शेयर मिलेंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर फिक्स की गई है। इसके अलावा एचयूएल ने 1 दिसंबर से बॉबी पारिख को पांच वर्षों के लिए स्वतंत्र निदेशक बनाने का ऐलान किया है।
आजाद इंजीनियरिंग ने विमान इंजन के पुर्जे बनाने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्प के साथ एक मास्टर टर्म्स एग्रीमेंट और पर्चेज एग्रीमेंट किया है।
आज टेनेको क्लीन एयर इंडिया की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
केयर रेटिंग्स, हुडको, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी (इंडिया), पेज इंडस्ट्रीज, पीपीएपी ऑटोमोटिव, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, तपारिया टूल्स, वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) और कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंडोविंड एनर्जी के राइट्स तो कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।
आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com