अमेरिका ने सऊदी अरब को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने की अनुमति दे दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान सऊदी क्राउन प्रिंस मोम्मद बिन सलमान के व्हाइट हाउस दौरे से ठीक पहले की है.
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच यह डील बेहद खास होगी क्योंकि सऊदी अरब लंबे समय से अमेरिका से F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदना चाह रहा था. अभी पूरे मिडिल ईस्ट में सिर्फ इजराइल के पास यह ए़डवांस फाइटर जेट है जो छिपकर मार करने में भी सक्षम है.
वहीं, इस पूरे मामले में इजराइल भी शामिल है. दरअसल इजराइल ने सऊदी अरब को यह फाइटर जेट बेचने को लेकर चिंता जताई है. हालांकि खास बात यह भी है कि इजराइल खुद भी सऊदी के साथ अपने रिश्तों को सामान्य बनाने की पुरजोर कोशिशें कर रहा है. फिर भी वो अमेरिका और सऊदी अरब की इस डील को लेकर विरोध करता हुआ नजर आ रहा है.
क्या है F-35 स्टील्थ फाइटर जेट?
F-35 स्टील्थ फाइटर जेट कोई आम लड़ाकू विमान नहीं है. F-35 की गिनती दुनिया के बेहद एडवांस्ड और हाईटेक जेट्स में होती है. अमेरिकी कंपनी Lockheed Martin इस जेट को बनाती है. अमेरिाक में बना ये फाइटर जेट ऐसा स्टेल्थ वॉरियर है जिसे दुश्मन के रडार पकड़ ही नहीं पाते हैं. F-35 की स्पीड Mach 1.6 है. इसका टारगेटिंग सिस्टम, सेंसर और रडार सिस्टम दुनिया में सबसे एडवांस कहे जाते हैं. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ डॉलर है.
यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान के इशारे पर बांग्लादेश ने शेख हसीना को सुनाई सजा-ए-मौत? पूर्व PM के पास अब सिर्फ 2 विकल्प
टेंशन में क्यों आया इजराइल?
दरअसल, मध्य पूर्व में इजराइल ही एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास अभी तक F-35 फाइटर जेट थे. सऊदी अरब कई सालों से इसे पाने की कोशिशें कर रहा था.
अब F-35 को सऊदी को बेचने के ऐलान से इजराइल के सुरक्षा प्रतिष्ठान सकते में आ गए हैं. इजराइली एयर फोर्स ने तो एक औपचारिक आपत्ति पत्र भी सरकार को सौंप दिया है. इजराइल का एक बड़ा डर यह भी है कि सऊदी के पश्चिमी सैन्य ठिकानों से उड़कर F-35 मिनटों में इजराइल की सीमा तक पहुंच सकता है. इसी वजह से इजराइल यह मांग करने वाला है कि अगर F-35 सऊदी को दिए जाएं, तो उन्हें देश के पश्चिमी एयरबेस पर तैनात न किया जाए.
ट्रंप प्रशासन से क्या बोला इजराइल?
इजराइली अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन से साफ शब्दों में कहा है कि f-35 की डील तभी आगे बढ़ाई जाए, जब सऊदी अरब इजराइल के साथ अपने रिश्तों को सामान्य करे.
Read More at hindi.news24online.com