
Dhurandhar Trailer X Review: अगर आप भी एक्शन, थ्रिल और इंटेंस परफॉर्मेंस वाली मूवी के दीवाने हैं, तो आज रिलीज हुआ धुरंधर का ट्रेलर आपको जरूर देखना चाहिए. इस खबर में हम जानेंगे धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब X पर लोगों ने क्या रिव्यू दिये हैं. कई लोगों ने लिखा है कि हर सीन, हर फ्रेम और हर एक्टर अपने टॉप फॉर्म में दिख रहा है. पढ़िए किसने क्या लिखा…
एक यूजर ने ट्रेलर का रिव्यू देते हुए लिखा,
APEX PREDATOR… बेरहम, सनकी, अक्षय खन्ना एक अलग ही लेवल पर दिख रहे हैं.
#Dhurandhar ट्रेलर हाल के समय का सबसे बेहतरीन ट्रेलर है.
दूसरे यूजर ने लिखा,
4 मिनट लंबा ट्रेलर, फिर भी कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया. हर कोई अपने बेस्ट रूप में नजर आ रहा है, लेकिन #ArjunRampal का शुरुआती सीन तो एक अलग ही लेवल का है.
वहीं तीसरे ने लिखा,
#AdityaDhar ने इस बार कुछ बड़ा और जबर्दस्त तैयार किया है.
बता दें, धुरंधर मूवी के ट्रेलर में फिल्म से जुड़े हर एक्टर को शानदार तरीके से पेश किया गया है. अक्षय खन्ना का किरदार बेहद रोमांचक है. “धुरंधर” एक हिंदी भाषा की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके राइटर, डायरेक्टर और को-क्रिएटर आदित्य धर हैं. इसे ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
डायरेक्टर: आदित्य धर
प्रोड्यूसर: ज्योति देशपांडे, आदित्य धर, लोकेश धर
कास्ट
- रणवीर सिंह
- संजय दत्त
- अक्षय खन्ना
- अर्जुन रामपाल
- आर माधवन
धुरंधर मूवी ट्रेलर
ALSO READ: Bollywood Clips: रोमांस के ठीक पहले हुमा ने नवाज को कहा ‘भाई’, कैमरे पर लगे रोने
Read More at www.prabhatkhabar.com