Top Trading Ideas: गिरते बाजार में भी हैं ये शेयर मुनाफा कमाने का रखते है दम, एक्सपर्ट्स है बुलिश – top trading ideas even in a falling market these stocks have the potential to generate profits experts are bullish

Top Trading Ideas:  कमजोर ग्लोबल संकेत बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 25900 के करीब पहुंचा। इंफोसिस, रिलायंस, ICICI BANK और L&T ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। इधर रियल्टी और मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे फिसले। मेटल में हिंदुस्तान जिंक और SAIL दो परसेंट की गिरावट के साथ वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं चुनिंदा डिफेंस, सरकारी बैंक शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है।

प्रकाश गाबा की पसंद

FSN E-COMMERCE- प्रकाश गाबा FSN E-COMMERCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 263 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 275-280 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

PB FINTECH- मानस जयसवाल PB FINTECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1784 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1890रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

SBI CARD (FUT)- राजेश सातपुते SBI CARD के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 875 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 910-920 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

KEI INDUSTRIES (FUT)– रचना वैद्य KEI INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सोमिल मेहता की पसंद

HDFC BANK- राजेश सातपुते HDFC BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 970 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

CAMS- आशीष बहेती CAMS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4040-4100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com