Dhaka Violence: शेख हसीना को कई मामलों में मौत की सजा सुनाई गई है. उनको जब सजा नहीं सुनाई गई थी, उससे पहले उनके बेटे सजीब वाजेद का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पहले से जानते हैं कि उनकी मां को दोषी मानकर मौत की सजा सुनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पर लगे बैन को लेकर भी चेतावनी दी कि अगर ये नहीं हटाया गया तो उनके समर्थक चुनाव से पहले विरोध-प्रदर्शन करेंगे, जो आगे चलकर हिंसक हो सकता है. हालांकि, हिंसा के लिए चुनाव तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि हसीना को सजा होने के बाद उनके समर्थकों ने ढाका में फिर से हिंसा कर दी है.
शेख हसीना को सजा के बाद फिर बिगड़े हालात
शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद ढाका में हालात खराब हो गए हैं. कई इलाकों में भारी हिंसा, आगजनी और बमबारी की घटनाएं देखने को मिलीं. इस दौरान कई वाहन जलाए गए और सरकारी दफ्तरों पर भी हमले हुए हैं. इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें: शेख हसीना को बांग्लादेश के हवाले करेगा भारत? क्या मोदी सरकार प्रत्यर्पण से कर सकती है इनकार, जानें नियम
सजा के बाद हसीना के बेटे का आया रिएक्शन
सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. बता दें प्रदर्शनकारी सड़कें बंद कर रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा, शेख हसीना को फांसी की सजा के फैसले को उनके बेटे ने गलत ठहराया है. उन्होंने इसको लेकर कहा था कि उन्हें पहले ही पता था कि यही फैसला आएगा. साथ ही उन्होंने अपनी मां के भारत में रहने को लेकर भी कहा कि वह यहां पर सेफ हैं, भारत उन्हें पूरी सुरक्षा दे रहा है.
इस मामले में अभी बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस लौटाने की मांग की है. हालांकि, भारत की तरफ से अभी ये साफ नहीं किया गया है कि वह हसीना को बांग्लादेश भेजेगा कि नहीं.
ये भी पढ़ें: जिस देश की प्रधानमंत्री थीं शेख हसीना, उसी मुल्क ने उन्हें सुनाई फांसी की सजा; जानें फैसले पर भारत ने क्या कहा?
Read More at hindi.news24online.com