Stock in Focus: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹929 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर – stock in focus pace digitek big order from mspgcl and how the companys business and listing performance are shaping investor sentiment

Stock in Focus: टेलीकॉम इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी Pace Digitek Ltd ने बताया कि उसे महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MSPGCL) से ₹929.76 करोड़ (टैक्स सहित) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सोमवार (17 नवंबर) को मिला।

200 MWAC सोलर प्लांट की जिम्मेदारी

इस कॉन्ट्रैक्ट में 200 MWAC ग्रिड-कनेक्टेड ग्राउंड-माउंटेड सोलर PV प्लांट का डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है।

साथ ही STU सबस्टेशन तक पावर इवैक्यूएशन सिस्टम बनाना और तीन साल तक O&M (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) संभालना भी कंपनी की जिम्मेदारी होगी।

450 दिनों के भीतर पूरा करना होगा काम

Pace Digitek के मुताबिक, यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था ने दिया है और कॉन्ट्रैक्ट का पूरा कामकाज ऑर्डर में बताए गए दायरे के अनुसार ही होगा। प्रोजेक्ट को Letter of Award मिलने के 450 दिनों के भीतर पूरा करना होगा।

Pace Digitek ने स्पष्ट किया कि कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का MSPGCL में कोई हित नहीं है। यह ऑर्डर किसी भी रिले‍टेड पार्टी ट्रांजेक्शन की श्रेणी में नहीं आता।

Pace Digitek के शेयर का हाल

Pace Digitek का शेयर सोमवार को BSE पर 2.72% की गिरावट के साथ ₹212.85 पर बंद हुआ। Pace Digitek Ltd का आईपीओ करीब 1 महीना पहले 6 अक्टूबर 2025 को ₹219 के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग ₹225 पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद स्टॉक में थोड़ी बहुत हलचल दिखी, लेकिन कुल मिलाकर अभी शेयर अपने इश्यू प्राइस के आसपास ही बना हुआ है।

Pace Digitek का बिजनेस क्या है

Pace Digitek एक मल्टी-डिसिप्लिनरी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से टेलीकॉम पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करती है। कंपनी टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क, और पावर व सोलर प्रोजेक्ट्स से जुड़े इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का काम करती है।

2007 में स्थापित Pace Digitek डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन से लेकर टेस्टिंग और कमिशनिंग तक एंड-टू-एंड सर्विस देती है। इसकी वजह से इसे टेलीकॉम और पावर सेक्टर में एक इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रोवाइडर माना जाता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com