ranchi actress aradhana sharma :80 के दशक के लोकप्रिय शो ‘रजनी’ का सीक्वल अब ‘रजनी 2.0’ के रूप में दूरदर्शन पर लौट आया है. इस नये संस्करण का अहम चेहरा रांची की अभिनेत्री आराधना शर्मा हैं. आराधना ने इस शो और अपने करियर को लेकर खुलकर बातचीत की.
आपको ‘रजनी’शो के बारे में मालूम था?
मेरा जन्म भले ही उस शो के कई साल बाद हुआ हो, लेकिन वह इतना आइकॉनिक था कि हमारे परिवार में उसकी बातें अक्सर होती रहती थीं. इसलिए मुझे शुरू से पता था कि ‘रजनी’ एक कल्ट शो है और लोगों के दिलों में प्रिया तेंदुलकर मैम की बहुत खास जगह है.
इस शो का किस तरह से आप हिस्सा बनीं?
हाल ही में मेरी एक फिल्म ‘सायरा खान केस’ आयी है. उसके प्रोड्यूसर ने मुझे एक ऑडिशन देने को कहा. मुझे मालूम भी नहीं था कि यह ऑडिशन ‘रजनी 2.0’ के लिए है. मैंने बस ऑडिशन दे दिया. संयोग से, रजनी के निर्माता करण राजदान भी ‘सायरा खान केस’से जुड़े हैं. जब उन्होंने मेरा ऑडिशन देखा, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि यह मैं हूं. सभी को मेरा ऑडिशन बहुत पसंद आया और इस तरह मेरी शो में एंट्री हो गयी.
इस किरदार से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?
मैं शो में प्रिया तेंदुलकर मैम की बेटी गुड्डू की भूमिका में हूं. सेट पर जाने से पहले मुझे मेकर्स ने बता दिया था कि प्रिया मैम बड़े-बड़े मोनोलॉग याद कर लेती थीं और एक टेक में ही वह बोल देती थीं. उनका थिएटर का बैकग्राउंड था. मैंने भी थिएटर किया है, पर प्रेशर डबल था, क्योंकि मैं प्रिया मैम की जगह रजनी की भूमिका में आनेवाली थी. डर था कि लोग कहीं ये ना बोलने लगे कि बिलकुल भी प्रिया मैम जैसी नहीं है, लेकिन मैंने खुद को संभाला और खुद से कहा कि मुझे मेहनत करना है बस. मैं प्रेशर में और अच्छा करती हूं और सेट पर मैंने आसानी से मोनोलॉग सीन कर दिया.
आपने रजनी 2. 0 से जुड़ने से पहले पुराने एपिसोड्स देखें थे क्या ?
नहीं, क्योंकि वह यू ट्यूब पर मौजूद नहीं हैं. हां, मैंने एक एपिसोड देखा, जिसमें शाहरुख खान आये थे और उन्होंने मेरे किरदार गुड्डू जो उस वक्त चाइल्ड एक्टर ने निभाया था, उससे बात करते हुए रजनी के बारे में पूछा था. पर अभी वह क्लिप भी मुझे नहीं मिल रही है.
रजनी हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाती है. आपने भी गलत के खिलाफ आवाज उठायी है?
हां, वो भी अपने ही स्कूल में. पहले स्कूल में स्कर्ट ड्रेस थी, बाद में सलवार-सूट कर दिया गया. हम तुरंत नयी ड्रेस नहीं खरीद पाये, तो स्कर्ट पहनकर ही जाते थे. वो स्कर्ट घुटनों के नीचे तक थी, फिर भी एक टीचर ने मेरी दोस्त के करैक्टर पर सवाल उठा दिया. टीचर होकर ऐसा बोलना गलत था, इसलिए मैंने उससे और पूरे मैनेजमेंट से लड़ाई की. नतीजा ये हुआ कि मुझे स्कूल से निकाल दिया गया.
रांची से अभिनय की जर्नी को कैसे देखती हैं?
मेरी मां और मेरी बहन को पूरा श्रेय जाता है. झारखंड में सरस्वती पूजा पर डांस कॉम्पिटिशन होता है. मेरी बहन बहुत अच्छा नाचती थी, पर ऐसे ही एक प्रतियोगिता में वो हार गयी. फिर उसने मुझे सीखाना शुरू किया. मैं बताना चाहूंगी कि जिसने मेरी बहन को हराया था, मैंने उस लड़की को हरा दिया. मेरी मां मुझे हर कॉम्पिटिशन में लेकर जाती थी. रिश्तेदार इससे ताने देने लगे कि बेटी को नचनिया बनाना है क्या या कोठे पर नाचना है, लेकिन मेरी मां ने इन बातों की परवाह नहीं की. साल 2010 में जब मैं बूगी वूगी शो में आयी तो सभी की बोलती बंद हो गयी. साल 2019 में रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में खूब प्यार मिला, पर ट्रॉल्लिंग भी हुई.लड़कियों को अगर दबाना हैं, तो उनके लुक्स पर कमेंट कर दो. मैं भी टूटी थी, लेकिन मेरी फॅमिली ने सपोर्ट किया.कोविड में सीरियल अलादीन नाम तो सुना होगा का ऑफर आया. मैंने इस मौके को जाने नहीं दिया. बड़ा रोल नहीं था लेकिन मैंने किया. मेरी माँ ने बोला भी था कि मुझे कोविड में कुछ नहीं होगा. वही हुआ. काम से काम मिलता गया और आज मैं रजनी 2. 0 में लीड एक्ट्रेस हूं. मेरी अपनी वैनिटी वैन है. यह फीलिंग मैं बता नहीं सकती हूं.
रांची की क्या चीजें मुंबई में मिस करती हैं?
धुस्का, चिला, धनिया पत्ते की चटनी. नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. मां जब भी मुंबई आती हैं, तो ये चीजें उनसे बनवाकर खाती
Read More at www.prabhatkhabar.com
