Fauzi की रिलीज से पहले डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने पार्ट 2 पर लगाई मुहर, बताया दूसरा हिस्सा होगा प्रीक्वल

Fauzi: साउथ सुपरस्टार प्रभास और इमानवी की मच अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला ऑफिशियल लुक जारी हो चूका है. जिसने फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज को दोगुना कर दिया है. हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही इस मूवी का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से इसके दूसरे भाग को लेकर चर्चा तेज थी, जिसपर अब खुद डायरेक्टर ने मुहर लगा दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म का दूसरा भाग एक प्रीक्वल होगा, जो कहानी को एक नए विजन में पेश करेगा. आइए पूरी डिटेल बताते हैं.

फौजी के दोनों भाग कैसे होंगे?

पीटीआई से बातचीत में हनु राघवपुडी ने दोनों पार्ट्स को लेकर बात करते हुए कहा, “पहली फिल्म में हम प्रभास की एक विशेष दुनिया को पेश कर रहे हैं. दूसरी किस्त एक अलग आयाम में ले जाएगी, जहां हमारे औपनिवेशिक (Colonial) इतिहास से जुड़ी कई अनकही कहानियां शामिल होंगी. इनमें कुछ घटनाएं दुखद रहीं, लेकिन एक अलग वास्तविकता में वे परियों की कहानियों जैसी भी हो सकती थीं. मैंने अपने कुछ निजी अनुभव भी इसमें पिरोए हैं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया.”

कब आएगी फौजी?

प्रभास का पहला लुक उनके जन्मदिन 23 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसमें टैगलाइन थी, “एक बटालियन जो अकेले लड़ती है.” मैथ्री मूवी मेकर्स की निर्मित यह मेगा फिल्म 2026 में हिंदी समेत सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म में प्रभास के साथ मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जया प्रदा अहम किरदार निभा रहे हैं. जबकि नई एक्ट्रेस इमानवी, प्रभास के साथ लीड रोल में हैं.

कहानी की बात करें तो यह फिल्म 1940 के दशक की ब्रिटिश-भारतीय बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें प्रभास एक बहादुर सैनिक और देशभक्त क्रांतिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फुस्स? अजय-रकुल की एज-गैप लव स्टोरी ने दुनियाभर में काजोल और जॉन अब्राहम को दी मात, रिपोर्ट पढ़ें

Read More at www.prabhatkhabar.com