बिहार ने जातिवाद और परिवारवाद के अंत की शुरुआत कर दी, अब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा: केशव मौर्य

लखनऊ। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद सियासी वार-पलटवार जारी है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव सैफई जाने की तैयारी करें, अब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

पढ़ें :- बिहार में नई सरकार का खाका तैयार, जानें किसका होगा कैबिनेट में दबदबा-कौन बनेगा CM? ये है फॉर्मूला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, झूठे आरोप लगाना, फर्जी PDA चलाना, परिवारवाद करना ये सब न तो बिहार में चल पाया, बिहार में न तो जंगलराज, कट्टा राज चल पाया और न ही उत्तर प्रदेश में दंगा राज, गुंडा राज और अपराधियों का राज चलेगा। बिहार ने जातिवाद और परिवारवाद के अंत की शुरुआत कर दी है, अब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और अखिलेश यादव सैफई जाने की तैयारी करें।

पढ़ें :- चुनावी नतीजों पर पुष्पम प्रिया ने उठाए सवाल, कहा-BJP उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट हतप्रभ थे कि जहां से कभी वोट नहीं आया वहां वोट कैसे आ रहा?

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लठैतवाद की लाठी, छद्मवाद का छल व जंगलराज की विरासत तीनों मिलकर जितना ज्यादा चीखमचीख व भ्रम का मायाजाल बुनते हैं, जनता का विश्वास उतना ही भाजपा और एनडीए के प्रति अडिग होता जाता है।

Read More at hindi.pardaphash.com